हरिद्वार, उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष वर्मा ने हरीश रावत सरकार के 25 बड़े घोटालों की लिस्ट भाजपा नेतृत्व को दी और अनुरोध किया कि हरीश रावत सरकार के घोटालों को लेकर भाजपा जनता के बीच जाय। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री व उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष वर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व निर्मला सीतारमण को उत्तराखंड में हरीश रावत सरकार के दौरान हुए घोटालों से अवगत करवाते हुए लिखित पत्र समर्पित किया।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व निर्मला सीतारमण को संबोधित पत्र में मनीष वर्मा ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तराखन्ड में भाजपा हरीश रावत सरकार के घोटालों व कांगेस कार्यकाल के भ्रष्टाचार को भी मुद्दा बनाए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास की योजनाओं के क्रियान्वन व उत्तराखंड में त्रिवेंन्द्र रावत द्वारा किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो व उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम भी पार्टी करे तथा अभी से ही आने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौपे। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस सरकार में हुए करप्शन को भी अन्य मुद्दों के साथ अपना चुनावी मुद्दा बनाए।
see also -https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/murder-of-congress-leader-in-uttarakhand.html
उन्होंने कहा प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने बड़े बड़े घोटाले करके उत्तराखंड को काफी पीछे धकेल दिया है। प्रदेश विकास की पटरी से उतर चुका है जिसे संवारने व संभालने में मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत व भाजपा संगठन को कड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है व विंभिन्न कठिन परिस्थितियों में भी वे प्रदेश को नए मुकाम पर ला रहे है। जिससे जनमानस काफी लाभान्वित हुआ है जिसमे सिर्फ और सिर्फ यहाँ की जनता ही लाभान्वित होगी और विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।