छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
रुद्रपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना कृष्णा इंटर कालेज के छात्रें ने शिविर के चौथे दिन आज क्षेत्र में मतदान जागरूकता रैली निकाल सभी को मतदान के प्रति प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ललित मोहन ने हरी झंडी दिखाकररैली को रवाना किया। एनएसएस प्रभारी लक्ष्मण व राजकुमार के नेतृत्व में छात्रें ने लोगों को कहा कि मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के निर्माण में सहयोग करें। रैली आदर्श कालोनी, सुभाष कालोनी, सिंह कालोनी आदि मार्गों से गुजरते हुए टैगोर शिशु निकेतन पहुंची। सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य ने बौद्धिक शिविर में बच्चों का मार्गदर्शन किया और भारतीय संस्कृति बचाये रखने का आहवान किया। इस मौके पर संजीत, अंकिता, अनिल, विनोद, सौरभ, महावीर, जोजक आदि मौजूद थे।
see also https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/MURDER-OF-CONGRESS-MEMBER.html
—————————————————————-
विवादित भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में रपट दर्ज
रुद्रपुर, ग्राम फाजलपुर महरौला में विवादास्पद भूमि पर उच्च न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश देने के बावजूद एक व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य कराये जाने पर राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा उसके खिलाफ कोतवाली में रपट दर्ज करायी गयी है। दर्ज रपट में राजस्व उपनिरीक्षक राजस्व क्षेत्र रम्पुरा जगदीश चन्द दिगारी ने कहा है कि तहसीलदार के आदेशानुसार ग्राम फाजलपुर महरौला स्थित एक भूमि वर्ग क जगशरण सिंह व पर्यशरण सिंह पुत्रगण अवतार सिंह के नाम दर्ज है। इस संबंध में जब जांच की गयी जिसके पश्चात न्यायालय असिस्टेंट कलेक्ट्रेट प्रथम श्रेणी, उपजिलाधिकारी द्वारा उक्त भूमि पर यथास्थित बनाये रखने के आदेश पारित किये गये जिसके पश्चात उच्च न्यायालय नैनीताल में दायर याचिका की सुनवाई के बाद भी न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाये रखने के आदेश पारित किये गये। राजस्व उपनिरीक्षक का कहना है कि विवादित भूमि पर किशनलाल पुत्र अज्ञात आदि ने निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जबकि उक्त भूमि को विकास प्राधिकरण रूद्रपुर द्वारा भी सील किया गया था। किशनलाल द्वारा न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की गयी। पुलिस ने किशनलाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————————————————————-
पूजा अर्चना के साथ खुला मेला कार्यालय
रूद्रपुर, गांधी पार्क में पंजाबी महासभा शहर इकाई द्वारा कल से आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय लोहड़ी मेले के आयोजन को लेकर आज गांधी पार्क में विधिवत पूजा अर्चना के साथ मेला कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान मेले के निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना की गयी। महासभा के अध्यक्ष हरीश जल्होत्र ने संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मेले की सफलता के लिए जुटने का आहवान किया। श्री जल्होत्र ने कहा कि मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी। मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। मेला स्थल सीसी टीवी कैमरों की नजर में रहेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष हरीश जल्होत्र, महामंत्री सुधांशु गावा, कोषाध्यक्ष पंकज कालरा, अमित अरोरा, राजेश कामरा, हिमांशु मिड्डा, अजय सरदाना, सुखदेव सिंह भल्ला, भारत भूषण चुघ, मनीष छाबड़ा, मनोज मदान, सुरेन्द्र मिड्डा, सोनू खुराना, हनी पुजारा, मोहित बत्रा आदि समेत कई लोग मौजूद थे।
————————————————-
जिपं उपाध्यक्ष ने किया दो सीसी सड़कों का शिलान्यास
रूद्रपुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने छत्तरपुर में सरिता के घर से राजेन्द्र के घर तक तथा निताम्बर पंत के घर से हरेन्द्र के घर तक अमर सिंह के घर से प्रवीन जोशी के घर तक दो सीसी सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री चीमा ने कहा कि जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्र के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत है। ग्रामीण क्षेत्रें के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी । उन्होने कहा कि लोगो की मूलभूत सुविधायें सड़क ,बिजली,पानी ,स्वास्थ को लेकर सजग हैं। उनका प्रयास है कि घर-घर तक मूलभूत सुविधायें पहुंचाये। इससे पूर्व श्री चीमा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान दिनेश पंत, साहब सिंह, दीप नारायण मौर्य, गोविन्द सिंह,गुरमुख सिंह, संतोष सिंह, नबल काण्डपाल, भुवन चन्दोला, बबलू, हंसपाल सिंह, अरविन्द मौर्या, निरंजना, बिन्देश्वरी, शिव कुमार तलविन्दर सिंह दर्जनों लोग उपस्थित थे —————————————————————–
SEE alsohttps://www.uttarakhanduday.com/2019/01/ILLEGAL-WEAPON-IN-RUDRAPuR.html
–धोखाधड़ी की पीड़िता को वापस दिलाये 64 हजार।
रूद्रपुर, अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला के खाते से ऑनलाइन हजारों रूपए की शॉपिंग किये जाने की शिकायत मिलने पर साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता को 64 हजार रूपए वापस लौटा दिये। जानकारी के अनुसार महिला ममता रानी ने साइबर सेल को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि गत 23 दिसम्बर को अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर फोन किया और ओटीपी नम्बर की जानकारी ली। ममता का कहना है कि उसके पश्चात उस व्यक्ति ने उसके एसबीआई बैंक खाते से 20200, 20200 व 34400 रूपए कुल 74740 रूपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। साइबर सेल के निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि ममता की शिकायत मिलने के पश्चात साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए जिन साइट के माध्यम से टिकट या अन्य सुविधाओं की खरीददारी की गयी थी उनसे सम्पर्क किया और आर्डर को ब्लॉक कराया। उन्होंने बताया कि इसके चलते ममता के खाते में 64हजार रूपए वापस कराये गये हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
टीम में निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह के साथ एसआई रोशनी रावत, कां0ज्योति चौधरी व पूजा मेहरा शामिल थे
—————————————————-
दो दिवसीय लोहड़ी मेला आज से, तैयारियां पूर्ण
रूद्रपुर, तराई के प्रसिद्ध लोहड़ी मेले के लिए गांधी पार्क में तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं। दो दिवसीय मेला रविवार शाम को शुरू होगा और सात जनवरी को देर रात समाप्त होगा। मेले में मशहूर पंजाबी सिंगर राना शाद और हैप्पी रायकोटी अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही पंजाबी संस्कृति पर आधारित अन्य कार्यक्रम भी होंगे। पंजाबी महासभा शहर इकाई द्वारा आयोजित किये जा रहे मेले को भव्य रूप देने के लिए इस बार जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। महासभा के अध्यक्ष हरीश जल्होत्र ने बताया कि दो दिवसीय मेले का आगाज 6जनवरी की शाम को मुख्य अतिथि मिंडा कारपोरेशन लिमिडेट के सीईओ सुमित डोसेजा और कार्यक्रम अध्यक्ष शिव अरोरा करेंगे। मेले में पहले दिन स्कूली बच्चों द्वारा पंजाबी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके साथ ही पंजाब के मशहूर गायक राणा शाद अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा मेले में बेस्ट यंग पंजाबी जोडा, बेस्ट ओल्ड पंजाबी जोडा, बेस्ट कुड़ी पंजाबन प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। मेले में दूसरे दिन महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार ठुकराल और कार्यक्रम अध्यक्षसमाजसेवी खैराती लाल गगनेजा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया जायेगा। सांझी लोहड़ी प्रज्जवल वरिष्ठ समाजसेवी महेन्द्र सिंह ईशपुजानी द्वारा किया जायेगा। मेले में दूसरे दिन मशहूर गायक हैप्पी रायकोटी मंच पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देंगे। मेले को पंजाबी संस्कृति का रूप देने के लिए व्यापक तैयारियां की गयी हैं। मेले में दूसरे दिन पंजाबी समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभावों को पंजाबी रत्न से सम्मानित किया जायेगा। महामंत्री सुधांशु गावा ने बताया कि मेले विभिन्न प्रकार के झूलों के अलावा खान पान आदि की 50से अधिक दुकानें लगाई जायेंगी। मेले में लोग पंजाबी व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इसके अलावा मेले में आने वाले लोगों को लकी ड्रा के माध्यम से आल्टो कार जीतने का मौका मिलेगा। लकी ड्रा में दूसरा ईनाम मोटरसाईकिल होगी जबकि तीसरा पुरस्कार एयर कंडीश्नर दिया जायेगा। मेले के मुख्य प्रायोजक गुरू मां इंटरप्राईजेज एवं अलॉयड कंपनी है। मेला संयोजक अजय सडाना, रमेश ढींगड़ा और सुनील ठुकराल ने बताया कि मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मेले में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए भरपूर व्यवस्थाएं की गयी हैं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी व्यापक प्रबंध किये गये हैं। सुरक्षा के मद्देनजर इस बार पूरे मेला परिसर को सीसी टीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। मेले की तैयारियों में कुमांऊ प्रभारी नरेन्द्र अरोरा,नगर कोषाध्यक्ष पंकज कालरा,युवा जिलाध्यक्ष रितेश मनोचा, युवा नगर अध्यक्ष सुनील ठुकराल, केवल कृष्ण बतरा, बल्देव छाबड़ा, सुरेन्द्र मिस्रा, सुखदेव सिंह भल्ला, अश्वनी बजाज, सुरेश बजाज, यमन बब्बर,भारत भूषण चुघ, सुभाष नारंग, वेद मुंजाल, संजय ठुकराल, हरीश अरोरा, रघुवीर अरोरा, ललित मिगलानी, गगन ग्रोवर, हरविंदर सिंह हरजी, संदीप अनेजा, गुरदीप गावा,आयुष तनेजा, मनोज मदान, सोनू खुराना, पवन गावा, राजेश कामरा, राजीव कामरा,अमित बांगा, सुमित बांगा, विक्की आहूजा, शिवम सेठी, अजय चावला, आकाश भुसरी, शिव कुमार, हर्ष रावल, अंकित चावला, विकास बठला, सचिन तनेजा, रोहित जग्गा, युवा महामंत्री रवि सिडाना, जतिन नागपाल, अंकित नरूला, जगदीश टंडन,मोहित बतरा आदि सहित तमाम लोग जुटे हुए हैं।