देहरादून, संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं जिले में विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ आर्यन छात्र संगठन ने प्रदर्शन किया और संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में कार्यवाही किये जाने की मांग की।
यहां डीएवी पीजी कालेज छात्र संघ के महासचिव शूरवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में संगठन से जुड़े हुए छात्र संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय पहंुचे और वहां पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चैहान ने कहा कि विभाग में  कोई भी कार्य बिना दलाली व सुविधा शुल्क के संपन्न नहीं होता है और इस पर रोक लगाये जाने की आवश्यकता है। विभाग में सभी कार्य आॅनलाईन होने के बावजूद भी लोगों क काम रिश्वतखोरी के चक्कर में नहीं किये जा रहे है और परमिट वाहनों की नियमित रूप से जांच की जाये और क्योंकि कई अवैध वाहन सड़कों पर चल रहे है जो की दुघ्रटना का कारण बनते है और पूर्व में पर्वतीय क्षेत्र चकराता, त्यूनी एवं मसूरी आदि पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनायंें घटित हो चुकी है जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/jan-sangharsh-morcha-attack-tirivendr-rawat.html
उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों में अक्सर ओवर लोडिंग रहती है जो कि दुर्घटनाआंे का कारण बनती है और ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाये जाने की आवश्यकता है। किसी भी परमिट वाहन जिसकी आयु सीमा समाप्त हो चुकी हो या ओवर लोडिंग के द्वारा दुर्घटना घटित होती है तथा लोगों की जान जाती है तो वाहन मालिक की जिममेदारी के साथ साथ विभाग की भी पूरी जिम्मेदारी होगी। इस अवसर पर अनेक छात्र व संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।