कल शाम दिल्ली के गढ़वाल भवन में हितैषिणी सभा द्वारा आयोजित श्रद्धाँजलि सभा में प्रसिद्ध स्वतँत्रता संग्राम सेनानी और टिहरी गढ़वाल के पूर्व सांसद स्वर्गीय ‘परिपूर्णानंद पैन्यूली जी’ की श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखण्ड के साहित्यकार, पत्रकार, रँगमँच कलाकार, विभिन्न सामाजिक सँगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता, राजनैतिक जनसेवक, उत्तराखण्ड के पूर्व आन्दोलनकारी, ‘गढ़सलाण’ सँगठन के पदाधिकारी और पेन्यूली जी के सम्मानित पारिवारिक सदस्यों ने सम्मिलित होकर भावभीनी पुष्पाँजलि अर्पित की । वक्ताओं ने अपने सँस्मरण में कहा कि परिपूर्णानंद जैसे जनसेवक सांसद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने हमारे उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया । महात्मा गाँधी के अनुयायी स्वर्गीय पैन्यूली जी ने जनहित सिद्धान्तों से कभी समझौता नहीं किया और टिहरी गढ़वाल राजशाही से आजादी और देश की आजादी के लिए लगातार सँघर्षशील रहे, कई बार विभिन्न जेलों में लंबी यातनायें सहते रहे । उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमँत्री और अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के महासचिल श्री हरीश रावत जी ने पैन्यूली जी को अपनी श्रद्धाँजलि देते हुए कहा कि यदि उत्तराखण्डी समाज अपने पूर्वज जनसेवकों, स्वतंत्रता सेनानियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उत्कृष्ट सेवाओं को याद करता रहेगा तो हमारे समाज की चहुँमुखी सामाजिक और राजनैतिक उन्नति निरन्तर आगे बढ़ती रहेगी । इस आयोजन में मुख्य उल्लेख यह है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सबसे वरिष्ठ नेता और परिपूर्णा नन्द जी के साथ सँघर्षरत रही ‘मोहसिना किदवई जी’ ने उस समय के सँस्मरण सभा को बताये ।

         कार्यक्रम में वक्ता एवँ श्रद्धाँजलि देने के लिए सम्मिलित उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय जी, उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष के प्रतिनिधि और उत्तराखण्ड काँग्रेस के महासचिव विजय सारस्वत, पूर्व राज्यमंत्री उ०ख० श्री धीरेंद्र प्रताप, गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष श्री मोहब्बत सिंह राणा, उपाध्यक्ष- कामरेड नरेन्द्र सिंह नेगी जी, महासचिव पवन मैठणी, हितैषिणी कोषाध्यक्ष एवँ गढ़सलाण के अध्यक्ष राजेश सिंह राणा, सह-सचिव एवँ सार्वभौमिक के सँस्थापक अजय सिंह बिष्ट जी, एवँ सम्पूर्ण कार्यकारिणी, प्रसिद्ध पत्रकार एवँ राजनैतिक विश्लेषक उमाकान्त लखेड़ा जी, अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के सँयुक्त सचिव हरिपाल रावत जी, उत्तराखण्ड फिल्म एवँ नाट्य सँस्थान की अध्यक्षा सँयोगिता ध्यानी जी, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवँ पूर्व आन्दोलनकारी अनिल पंत, शिव चरण सिंह रावत ,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रपाल सिंह रावत, जानेमाने पत्रकार श्री देव सिंह रावत जी, पौड़ी लोकसभा से काँग्रेस प्रत्याशी भाई मनीष खंडूरी जी, ‘गढ़सलाण’ सँगठंन कार्यकारिणी, उपाध्यक्ष हरेन्द्र रौथाण, वरिष्ठ सलाहकार प्रवीण राणा जी, गढ़सलाण महासचिव वी०पी० भट्ट ‘सलाणी’ CA श्री राजेश्वर पैन्यूली जी, महावीर त्यागी जी मनोज गैरोला जी, आशीष जोशी जी, टिहरी उत्तरकाशी जन-परिषद के अध्यक्ष आज़ाद नेगी जी (सकार्यकारिणी) और दिल्ली-NCR से सैकड़ों समाज सेवक स्मृति सभा में उपस्थित रहे ।