श्रीनगर,  दिनांक 3 मई को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया(SFI) की एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय इकाई का सम्मलेन कोज़ी होटल श्रीनगर में संम्पन हुआ | इकाई अध्यक्ष अतुल कांत द्वारा संगठन का झंडा रोहण किया गया, तत्पश्चात बैठक में शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया |सम्मेलन के संचालन हेतु सर्वसम्मति से अध्यक्ष मण्डल में पवन नेगी, निवेदिता ,ज्योति चुने गए |सम्मलेन का उदघाटन करते हुये राज्य अध्यक्ष नितिन मलेठा ने कहां कि आज समाज में लोगों को बाटने की राजनीति चल रही है जिस के लिए छात्रों को एकजुट होकर इस अराजक माहौल से लड़ना चाहिए तथा लोगों का ध्यान धर्म, जाति से हटा कर बढ़ती बेरोजगारी, बेहतर शिक्षा की ओर केन्द्रित करना चाहिए तथा कहा कि कॉलेज में बेहतर माहौल, रिक्त पड़े शिक्षको की नियुक्तियों,छात्रावास, छात्रवृति, व कॉलेज की मूलभूत सुविधाओ के लिए हमे अपने संघर्षो को तेज़ करने की जरुरत है |मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुये एसएफआई के राज्य सचिव देवेंद्र रावल ने देश में चल रहे छात्र-आन्दोलनों पर प्रकाश डाला ओर कहा कि संगठन का उद्देश्य देश में शिक्षा प्रणाली को वैज्ञानिक,प्रगतिशील, तथा धर्म-निरपेक्ष बनाना है तथा आज सबसे ज्यादा खतरा इसी पर है, आज इतिहास को भी तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत कर समाज को धर्म के नाम पर बाटा जा रहा जिससे छात्र भी अछुता नहीं है इसलिए एक क्रांतिकारी संगठन होने के नाते हमारा फ़र्ज़ बनता है की विभाजनकारी ताकतों से छात्रों को दूर कर छात्रों की विभिन्न समस्याओ पर लामबंद कर सही दिशा में ले जाने का कार्य करे | जहाँ एक तरफ सरकार सब को शिक्षा देने की बात करती है वही शिक्षा के बजट में कटौती करती है एवं शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देती है |

सम्मेलन में सचिव द्वारा इकाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा रिपोर्ट पर चर्चा हुई व संगठन को आगे बढाने के लिए निर्णय लिए गये | अध्यक्षमंडल की ओर से 21 साथियों की नई इकाई का प्रस्ताव रखा गया जो सर्वसम्मिति से पारित हुआ |अध्यक्ष पद पर निवेदिता, सचिव पद पर कमलेश नेगी, सहसचिव पद पर गोविंद राम व अनिरुद्ध दरमोडा, उपाध्यक्ष पद पर मनीष कुर्मी व महाजन,तथा कार्यकारणी सदस्य ज्योति बिष्ट, पवन नेगी, अंशुमान, अवंतिका, रुचि, कविता परिहार, अतुल कांत, नितिन मलेठा, मृदुला, अमित कुमार शाह, विक्रम, संतोषी, योगेश चुने गए | इस अवसर पर दीपती, वंदना बिष्ट, सीमा बिष्ट, पंकज, ऋतिक रोदियाल, कासिम आदि ने रिपोर्ट पर चर्चा में भाग लिया |