-सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर सेकंड टॉपर रही गौरांगी।
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में ऋषिकेश की गौरांगी रही ऑल इंडिया सेकंड टॉपर
       ऋषिकेश, सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। जिसमें ऋषिकेश की गौरांगी चावला ने उत्तराखंड में टॉप किया है, ऋषिकेश निवासी गौरांगी चावला 498 अंक प्राप्त कर 12वीं की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर सेकंड टॉपर रही हैं। गौरांगी निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल ऋषिकेश में पढ़ती हैं। वहीं देहरादून के पीयूष झा और नैनीताल की श्रेया पांडेय 497 अंकों के साथ थर्ड टॉपर रहे। इस बार 83.4 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। वहीं हंसिका शुल्का गाजियाबाद डीपीएस स्कूल और करिश्मा अरोड़ा एसडी पब्लिक स्कूल मुज्जफरनगर ने 499 अंकों के साथ परीक्षा टॉप की है।
ऋषिकेश निवासी गौरांगी चावला केवल एक नंबर के अंतर से सीबीएसई परीक्षा टॉप करने से चूक गईं। वे 12वीं की परीक्षा में ऑल इंडिया सेकंड टॉपर रहीं। गौरांगी भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। निर्मल दीपमाला पगारानी स्कूल श्यामपुर ऋषिकेश में 12वीं की छात्रा गौरांगी चावला ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 498 अंक हासिल कर देश में द्वितीय रैंक हासिल की है। गौरांगी उत्तराखंड में टॉपर रही है। गौरांगी के पिता अनिल चावला हरिद्वार में हैंडलूम के सप्लायर है। मां श्वेता चावला ग्रहणी हैं। बड़ी बहन अर्पणा चावला पुणे यूनिवर्सिटी में एमलिब की शिक्षा ग्रहण कर रही है।
गौरांगी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। उसने बताया कि अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने परिवार के सदस्यों को देती हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए उसने कहीं भी कोचिंग और ट्यूशन नहीं लिया, बल्कि स्कूल और घर में ही पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि उसकी सफलता में उसकी सेल्फ स्टडी मददगार साबित हुई है। परीक्षाओं के दिनों में जरूर वह 8 घंटा पढ़ाई करती थी, बाकी वह नियमित अध्ययन करती रहती थी। गौरांगी चावला मानती है कि पॉलीटिकल साइंस और इंग्लिश के पेपर में जो चूक हुई है उसने उसे 1 अंक से टॉपर की दौड़ से पीछे कर दिया। गौरांगी ने बताया कि दोनों ही विषय मैं 100-100 अंक थ्योरीकल थे। शेष विषयों में 20 अंकों का वायबा भी था। गौरांगी ने इतिहास में 100, पॉलिटिकल साइंस में 99, भूगोल में 100, इंग्लिश में 99, शारीरिक शिक्षा में 100 अंक हासिल किए हैं।
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में कार्तिकेय कुमार और आकाश कुंडू ने टॉप किया
       देहरादून, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून ने कक्षा 12 वीं के आये परिणामों में एक और रिकॉर्ड बनाया है। जिसका परिणाम आज घोषित किया गया। परीक्षा में बैठने वाले 67 छात्रों ने मौजूदा स्कूल के परिणामों में 1.2% तक सुधार किया। 67 छात्रों का स्कूल औसत 84.7% रहा है। कार्तिकेय कुमार (मानविकी) और आकाश कुंडू (मानविकी) ने 93% के साथ स्कूल में टॉप किया, जिसमें एक तिहाई से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक स्कोर किया। कुल छात्रों के दो तिहाई ने 82% से अधिक अंक प्राप्त किए है। पिछले तीन वर्षों में सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं दोनों परीक्षाओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और उनमें से कई छात्रों ने देश और विदेश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में स्थान पाया हैं। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के हेडमास्टर, श्री रशीद शरफुद्दीन ने परिणामों पर संतोष व्यक्त किया और लगातार बेहतर परिणाम के लिए अपने छात्रों और कर्मचारियों के सदस्यों को श्रेय दिया।
इकोल ग्लोबल गल्र्स स्कूल में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर दइवा इन्चेन रही स्कूल टापर
       देहरादून, इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल की 12 की छात्रा दईवा इन्चेन ने सी बी एस सी 2019 परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इकोल की ही 12 की छात्रा पलक और वंशिका ने 96.6 प्रतिशल प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही। इन सभी ने हुमिनिटी वर्ग में यह अंक प्राप्त किये है। 
विज्ञान वर्ग में इकोल की 12 की छात्रा एकम ने 93.8 प्रतिशत प्राप्त किये तथा हर्षिका ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस वर्ष इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल देहरादून की 12 की छात्राओं का रिजल्ट 100 प्रतिशल रहा। 
हुमिनिटी वर्ग में निम्न छात्राओं का प्रर्दशन :
दाईवा – 98 प्रतिशत
पलक – 96.6 प्रतिशत
वंशिका – 96.6 प्रतिशत
परी – 96 प्रतिशत
श्रेयल – 95.6 प्रतिशत
शीनम – 95.2 प्रतिशत
 
वाणिज्य वर्ग में निम्न छात्राओं का प्रर्दशन :
प्रीतिशा – 94.8 प्रतिशत
अनिशा – 90.6 प्रतिशत
तेजस्वनी – 89.8 प्रतिशत
स्तूती अरोड़ा – 89 प्रतिशत
 
वैज्ञानिक वर्ग में निम्न छात्राओं का प्रर्दशन :
एकम – 93.8 प्रतिशत
हर्षिका – 92.8 प्रतिशत
अकांशा – 86.4 प्रतिशत
शगुन – 84.6 प्रतिशत
    इस अवसर पर इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल देहरादून की प्रद्यानाचार्य श्रीमती रूपा गौसाई ने कहा कि हमें बहुत खुशी है, इस वर्ष भी हमारी छात्राओं का 100 प्रतिशत 12 का रीजल्ट रहा और यह सब हमारे अघ्यापकों की कड़ी मेहनत और छात्राओं का पढ़ाई के प्रति जिम्मेदारी का ही परिणाम है, बावजूद घर से दूर रहने पर भी इतना अच्छा परिणाम प्राप्त किया, हम इन छात्राओं के उज्जवल भविष्य की प्रर्थाना करते है।