स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया(SFI) की डी.ए.वी कॉलेज इकाई का सम्मलेन

आज दिनांक 1 मई को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया(SFI) की डी.ए.वी कॉलेज इकाई का सम्मलेन प०दीन दयाल सभागार डी०ए०वी कॉलेज में संम्पन हुआ | इकाई अध्यक्ष हिमांशु चौहान द्वारा संगठन का झंडा रोहण किया गया तत्पश्चात बैठक में शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया | सम्मेलन के संचालन हेतु सर्वसम्मति से अध्यक्ष मण्डल में हिमांशु चौहान, शैलेन्द्र परमार ,सुप्रिया भण्डारी, मोहित बिष्ट, संजय कुनियाल चुने गए | सम्मलेन का उदघाटन करते हुये वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता कामरेड बच्ची राम कन्सवाल ने सर्व प्रथम मजदूर दिवस की शुभ कामनाएं दी और बताया कि मजदूरों का शोषण तो पहले से ही होता रहा है लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार द्वारा मजूदरो पर शोषण तेजी से बढ़ा है । संगठन के पूर्व जिला सचिव राजेश चौहान व राज्य कमेटी सदस्य नितेश खंतवाल ने कहा कि आज समाज में लोगों को बाटने की राजनीति चल रही है जिस के लिए छात्रों को एकजुट होकर इस अराजक माहौल से लड़ना चाहिए तथा लोगों का ध्यान धर्म, जाति से हटा कर बढ़ती बेरोजगारी, बेहतर शिक्षा की ओर केन्द्रित करना चाहिए तथा कहा कि कॉलेज में बेहतर माहौल, रिक्त पड़े शिक्षको की नियुक्तियों, छात्रावास, छात्रवृति, व कॉलेज की मूलभूत सुविधाओ के लिए हमे अपने संघर्षो को तेज़ करने की जरुरत है | मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुये एसएफआई के राज्य सचिव देवेंद्र रावल ने देश में चल रहे छात्र-आन्दोलनों पर प्रकाश डाला ओर कहा कि संगठन का उद्देश्य देश में शिक्षा प्रणाली को वैज्ञानिक, प्रगतिशील, तथा धर्म-निरपेक्ष बनाना है तथा आज सबसे ज्यादा खतरा इसी पर है, आज इतिहास को भी तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत कर समाज को धर्म के नाम पर बाटा जा रहा जिससे छात्र भी अछुता नहीं है इसलिए एक क्रांतिकारी संगठन होने के नाते हमारा फ़र्ज़ बनता है की विभाजनकारी ताकतों से छात्रों को दूर कर छात्रों की विभिन्न समस्याओ पर लामबंद कर सही दिशा में ले जाने का कार्य करे | जहाँ एक तरफ सरकार सब को शिक्षा देने की बात करती है वही शिक्षा के बजट में कटौती करती है एवं शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देती है | सम्मेलन में सचिव द्वारा इकाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा रिपोर्ट पर चर्चा हुई व संगठन को आगे बढाने के लिए निर्णय लिए गये | अध्यक्षमंडल की ओर से 19 साथियों की नई इकाई का प्रस्ताव रखा गया जो सर्वसम्मिति से पारित हुआ | अध्यक्ष पद पर सुप्रिया भण्डारी, सचिव पद पर शैलेन्द्र परमार, सहसचिव पद पर अभिवंदिता राणा,संजय कुनियाल, उपाध्यक्ष पद पर मोहित विष्ट ,सोनाली नेगी,तथा कार्यकारणी सदस्य अमन, विपुल, मनीष, काजल, निकिता, तानिया,शुभम,इकरा, सोनाक्षी,मानशी ,निवेदिता,हिमांशु खाती व एक पद रिक्त रखा गया | इस अवसर पर अम्बिका,शिवानी,तानिया, प्रीति, पूजा, एकता, स्वेता, ज्योति, सोनम, संगीता, प्रियंका, रोहित आदि ने रिपोर्ट पर चर्चा में भाग लिया |