श्रद्धांजलि
हरिद्वार,  श्रीलंका के चर्चाें में ईस्टर की प्रार्थना के मध्य एवं तीन होटलों में हुए 8 आतंकी हमलों पर मारे गए 215 लोगों एवं 500 से ज्यादा घायलों पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने गहरा दुख प्रकट कर हमलों की घोर शब्दों में निंदा की है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जेपी पांडे के संयोजन में कांग्रेस जनों ने मृतकों की आत्मा शांति हेतु एवं शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
 प्रेम नगर आश्रम में दीपदान किया गया। श्रद्धांजलि सभा में आक्रोशित कांग्रेस प्रदेश सचिव जेपी पांडे ने कहा कि आतंकवाद से पूरा विश्व प्रभावित है और फिर भी आतंकवाद का सर्व सम्मत निर्णय विश्व के समस्त देश एक जो निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। मात्र राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। पांडे ने कहा पूरे विश्व को आतंकवाद के विरुद्ध एक होना पड़ेगा।
   श्रद्धांजलि देने वालों एवं आतंकी हमलों की निंदा करने वालों में कांग्रेस प्रदेश सचिव जेपी पांडे महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष सावित्री नेगी, किसान कांग्रेस के जिला महासचिव मनोज गोस्वामी, विजय भंडारी, सतीश जैन, चैधरी अब्दुल अल्वी, दीपक  जख्मोला ,तरुण व्यास, हिमांशु, राजेश गुप्ता, रामदत्त नैनवाल,रामदेव मौर्य, कमला पांडे, सरोज मुंबई, राजेश शर्मा, मोहर सिंह राणा, पंकज मंगाई, आनंद सिंह नेगी, रमेश रतूड़ी, मुकेश आदि उपस्थित रहे।