देहरादून, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज विभाग से सहयोग से महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून में संचालित खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन अण्डर-14,17,19 बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
अण्डर-14 बालक वर्ग चक्का फेंक की प्रतियोगिता में दीपक हरिद्वार प्रथम, अजीत देहरादून द्वितीय तथा भूपेन्द्र बागेश्वर तृतीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में साहिल हरिद्वार प्रथम, सुखदेव टिहरी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आयूष बिष्ट उधमसिंह नगर रहे। ऊंचीकूद की प्रतियोगिता में सूरज देहरादून प्रथम भूपेन्द्र उधमसिंह नगर द्वितीय, अभिषेक बागेश्वर तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक प्रतियोगिता में अजीत कुमार देहरादून प्रथम, हर्षमोहन उत्तरकाशी द्वितीय तथा पवन सिंह पौड़ी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में जसकिरन उधमसिंह नगर प्रथम मनीषा अल्मोड़ा द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर सलोनी पौड़ी गढ़वाल रही।
अण्डर 17 बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मोहित देहरादून प्रथम, गोपाल उधमसिंह नगर द्वितीय तथा दीपांशु पिथौरागढ़ तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक की प्रतियोगिता में गुरमुख सिंह उधमसिंह नगर प्रथम, अनुज सिंह उत्तरकाशी द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर नीरज अल्मोड़ा रहे। ऊंचीकूद की प्रतियोगिता में गौरव कुमार देहरादून प्रथम, प्रियांशु उधमसिंह नगर द्वितीय तथा मुसाहिब टिहरी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-19 बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में प्रियंका रावत पौड़ी प्रथम, मंजु गुप्ता देहरादून द्वितीय मीना पिथौरागढ़ तृतीय स्थान पर रही। चक्का फेंक की प्रतियोगिता में विभूति हरिद्वार प्रथम, शिवानी रुद्रप्रयाग द्वितीय तथा ललिता मेहरा नैनीताल तृतीय स्थान पर रही। 4*100 मीटर रिले दौड़ में उत्तरकाशी की टीम प्रथम, अल्मोड़ा की टीम द्वितीय तथा नैनीताल की टीम तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं में चक्का फेंक में सिद्धार्थ चौधरी प्रथम, इंतजार देहरादून द्वितीय तथा योगेश नैनीताल तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में मनोज नैनीताल प्रथम, अजय गौतम उधमसिंह नगर द्वितीय मनीष बिष्ट अल्मोड़ा तृतीय स्थान पर रहे।
ऊंचीकूद में कमलप्रीत सिंह हरिद्वार, मनोज सिंह अल्मोड़ा द्वितीय कपिल चमोली तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को आर सी डिमरी संयुक्त निदेशक युवा कल्याण द्वारा नकद पुरस्कार एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
अण्डर-19 बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में प्रियंका रावत पौड़ी प्रथम, मंजु गुप्ता देहरादून द्वितीय मीना पिथौरागढ़ तृतीय स्थान पर रही। चक्का फेंक की प्रतियोगिता में विभूति हरिद्वार प्रथम, शिवानी रुद्रप्रयाग द्वितीय तथा ललिता मेहरा नैनीताल तृतीय स्थान पर रही। 4*100 मीटर रिले दौड़ में उत्तरकाशी की टीम प्रथम, अल्मोड़ा की टीम द्वितीय तथा नैनीताल की टीम तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं में चक्का फेंक में सिद्धार्थ चौधरी प्रथम, इंतजार देहरादून द्वितीय तथा योगेश नैनीताल तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में मनोज नैनीताल प्रथम, अजय गौतम उधमसिंह नगर द्वितीय मनीष बिष्ट अल्मोड़ा तृतीय स्थान पर रहे।
ऊंचीकूद में कमलप्रीत सिंह हरिद्वार, मनोज सिंह अल्मोड़ा द्वितीय कपिल चमोली तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को आर सी डिमरी संयुक्त निदेशक युवा कल्याण द्वारा नकद पुरस्कार एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
यह भी देखें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/KHEL-MAHAKUMBH-DAY-1.html
उक्त अवसर पर युवा कल्याण विभाग के निदेशक प्रताप सिंह शाह, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण आर0सी0डिमरी, वित्त नियंत्रक भाष्करानन्द पाण्डेय, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, उप निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक एस के जयराज, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर सिंह कैन्तुरा, सहायक लेखाधिकारी जीसी सकलानी, प्रकाश चन्द्र सती, विक्रम सिंह नेगी, मुकेश भट्नागर, शालिनी बिष्ट आदि उपस्थित रहे।