-पीड़ित परिवार पहुंचा सीबीआई ऑफिस
देहरादून,साल 2017 के चर्चित हाई प्रोफाइल केस आंचल पांधी मर्डर की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। आज पीड़ित परिवार सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ देहरादून बसंत विहार स्थित सीबीआई ऑफिस पहुंचा। परिवार से मिले साक्ष्य के आधार पर सीबीआई केस की आगे जांच करेगी।
दरअसल, कल ही मामले को लेकर लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद सीबीआई टीम कल मामले की जांच के लिए लखनऊ से देहरादून पहुंची थी। बता दें कि साल 2017 में 13 और 14 फरवरी की रात को राजपुर थाना क्षेत्र के एक पॉश अपार्टमेंट में आंचल पांधी की लाश पंखे से संदिग्ध अवस्था में लटकी मिली थी। घटना के बाद मृतक आंचल के पिता अनिल कोहली ने आंचल के पति राहुल पांधी और उसकी मां सहित दो बहनों पर हत्या का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इस हाई प्रोफाइल चर्चित मामले में अबतक राजपुर थाना सीबीआई टीम और सीबीसीआईडी जांच हो चुकी है। बावजूद इसके मामले का खुलासा ने होने की वजह से मृतक आंचल के पिता अनिल कोहली ने हाई कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की थी।
लंबे समय बाद सीबीआई लखनऊ शाखा ने राहुल पांधी व उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। देहरादून स्थित सीबीआई ऑफिस में फिलहाल पीड़ित परिवार से पूछताछ चल रही है। माना जा रहा है कि सीबीआई की जांच से हत्यारोपी राहुल पांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। माना जा रहा है कि सीबीआई जांच शुरू होते ही आरोपी राहुल पांधी और उसका परिवार भूमिगत हो सकता है क्योंकि इससे पहले भी जांच के दौरान परिवार गायब होता रहा है।