कर्णप्रयाग, कुमाऊं व जनपद चमोली के हिल स्टेशन देवाल स्थित वांण लाटूदेवता मंदिर के कपाट 19 अप्रैल को विधि-विधान से खुलेंगे। मंदिर समिति की बैठक में कपाट खुलने के मौके पर आयोजित होने वाले मेले को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया। मंदिर के पुजारी खीमी राम व मंदिर समिति अध्यक्ष नारायण सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे पुजारी पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए आंखों में पट्टी बांध कर लाटू देवता मंदिर के कपाट खोलकर पूजा करेंगे। इस मौके पर खेम सिंह, हीरा बुग्याली, शांती देवी, देवकी देवी, देवेन्द्र पंचोली आदि मौजूद थे। वांण लाटू देवता मंदिर के गर्भगृह में होने वाली पूजा आंखों पर पट्टी बांध कर की जाती है, लाटू देवता को क्षेत्र की ईष्ट मां नंदा का धर्मभाई माना जाता है और 12 वर्ष बाद आयोजित नंदादेवी राजजात की अगुआई लाटू देवता ही करते हैं।