देहरादून,  भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एमडीडीए से जनता को हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। चेतावनी दी कि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा।
   यहां युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एमडीडीए कार्यालय पहंुचे और वहां पर एमडीडीए से जनता को हो रही विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अन्य सरकारी कार्यालयों की भांति एमडीडीए कार्यालय भी शहर के बीच में ही बनाया जाये जिससे आम जन को दिक्कतों का सामना न करना पडे और कार्यालय शहर से लगभग काफी दूरी पर स्थित है और पूरे शहर में पार्किंग के नाम पर उत्पीड़न करने वाले विभाग में स्वयं पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है और विभाग मंे सुपरवाइजर द्वारा ड्रैस कोर्ड का पालन नहीं किया जा रहा है और इसका पालन सुनिश्चत किया जायेगा विभाग में अवर अभियंताओं की कमी है जिससे समय पर लोगों की शिकायतों का निस्तारण एवं मानचित्रों का निर्धारित समय अवधि में स्वीकृत नहीं किया जा रहा है और अवर अभियंताओं की भर्ती हेतु प्रक्रिया आरंभ की जाये। प्राधिकरण की वैबसाइट की स्पीड बहुत कम है और स्पीड को बढाया जाये और मानचित्र निश्चित समय पर आवासीय 15 दिन एवं व्यवसायिक एवं अन्य 50 दिन में स्वीकृत किये जाये। ग्रुपिंग हाउसिंग में शेल्टर फंड की सुविधा बंद की जाये और इडब्ल्सयूएस ग्रुप का निर्माण निवार्य किया जाये। एमडीडीए पटवारी की प्लान कोसजरे से मिलये जिससे गोल्डन फाॅरेस्ट ग्राम समाज इत्यादि की भूमि पर निर्माण न हो सके एवं आमजन भी धोखाधडी से बच सके। स्टाफ की कमी को पूरा किया और सब डिवीजन बनाये जायें जिसमं माह में दो बार या उससे अधिका संबंधित क्षेत्र के जेई शिकायतांे को सुने एवं कार्यवाही करें।  जल विद्युत एवं भवन से संबंधित अन्य विभागों को अनुरोध पत्र दिया जाये और बेसमेंट में चल रही व्यवसायिक गतिविधियों पर सीलिंग एवं जुर्माने द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाये, आवासीय निर्माण हेतु स्वीकृत मानचित्रों के स्थान व्यवसायिक फ्लैटस का निर्माण होने पर सीलिंग की जाये ।

see also -https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/income-tax-rad-on-BJP-leader.html 

 इस अवसर पर एमडीडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान न होने पर सड़कांे पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।