‘एमटीवी पैंटालून्स स्टाइल सुपरस्टार्स’ फैशन के दीवानों को अपनी प्रतिभा, फैशन का हुनर और अपना स्टाइल दिखाने के लिए मंच प्रदान करता है। इसके लिए देश के विभिन्न शहरों में कराए गए आॅडिशंस में 18 से 26 वर्ष के 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ग्रैंड फिनाले की मेजबानी एमटीवी की लोकप्रिय वीजे बेनाफशा करेंगी और टीवी अभिनेत्री सना सईद तथा श्रुति सेठ मशहूर संगीत कलाकार अर्जुन कानूनगो के साथ मिलकर प्रतिभागियों से बात करेंगे तथा फिनाले में फैसला सुनाएंगे। फैशन स्पद्र्धा में हिस्सा लेने वाले उन 5000 प्रतिभागियों में से दिल्ली की निष्ठा पाठक और आर्यन गुप्ता, पुणे के राहुल हजारी, अहमदाबाद की स्नेहा रामदेव, इंदौर की अनुषा अरोड़ा, गोवा के अमर ओझा ओर देहरादून की शर्मिष्ठा चटर्जी को चुना गया है। विजेता एमटीवी द्वारा प्रसारित होने वाले वेबिसोड्स में आएंगे और संगीत तथा फैशन जगत के नामचीन लोगों के साथ काम करेंगे। पैंटालून्स के मार्केटिंग तथा ई-काॅमर्स प्रमुख रेयान फर्नांडीस कहते हैं, “संगीत और फैशन युवा संस्कृति के सबसे मजबूत स्तंभ हैं; एमटीवी पैंटालून्स स्टाइल सुपरस्टार्स संगीत तथा फैशन का एकदम सटीक संगम है। आज का युवा समझदार है और फैशन की समझ रखता है।
see also-https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/GUL-GUNCHA-ARTS-A-MEDIA.html
एमटीवी पैंटालून्स स्टाइल सुपरस्टार्स उन्हें अपनी विशेषता और स्टाइल की एकदम अलग समझ व्यक्त करने का मौका देता है तथा पैंटालून्स ब्रांड के “स्टाइल योर चेंज” के नारे को सजीव करता है।”
see also -https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/income-tax-rad-on-BJP-leader.html