देहरादून, कैंट विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ताओ की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि अच्छे दिन का ख्वाब दिखा कर नरेंद्र मोदी ने जनता से धोखा किया। जनता से किये गए तमाम वादे झूठे साबित हुये है।
युवाओ को रोजगार के नाम पर भर्मित किया ।महंगाई के नाम पर जो भाजपा के नेता घरेलू गैस का सिलेंडर जो यू पी ए के जमाने मे चार सौ रुपये का था आज वो ही सिलेंडर एक हजार तक पहुंच गया है ।खाद्य पदार्थो के दाम लगातार बढ़ रहे है । काला धन के नाम पर नीरव मोदी को देश से भगाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया । आतंकवादी घटनाये लगातार बढ़ रही है ।अभी पुलवामा में सी आर पी एफ काफिले पर फिदायीनों द्वारा आतंकवादी हमला जिसमे जवानों को सहादत देनी पड़ी। सैन्य शिविरों पर हमले जारी है । नोटबन्दी से परेशान होकर व्यापारियों द्वारा आत्महत्या तक की गई । राफेल विमान सोदे में अम्बानी को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
राज्य की त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है ।जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली त्रिवेंद्र सरकार एन एच मामले में कोई बड़ी कार्यवाही करने से बच रही है। शराब माफिया खनन माफिया सरकार चलाने का संचालन कर रहे है । सदन में लोकायुक्त नियुक्त करने की बात कह कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मुकर गए। भाजपा से दो बार सांसद चुने जाने के बाद भी महारानी माला राज लक्ष्मी शाह जन हित के कार्य करने में अक्षम रही ।और उनके द्वारा क्षेत्र की जनता की उपेक्षा की।वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रीतम सिंह की स्वच्छ छवि और उनके अनुभव का लाभ मिलेगा । प्रीतम सिंह एक लोकप्रिय नेता है और क्षेत्र की समस्याओं से भली भांति परिचित है ।उन्होंने छात्र जीवन से और अपने पिता के सानिध्य में रह कर क्षेत्र की जनता के दुख सुख में भागीदार रहे है। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप जोशी,कमलेश रमन ,पार्षद सुमित्रा ध्यानी,संगीता गुप्ता,दीप वोहरा,संग्राम सिंह पुंडीर, आनन्द बहगुणा,सन्तोष सैनी, मीना रावत,मंजू त्रिपाठी,आरती अग्रवाल,सुरेंद्र सूरी,मुकेश चैहान,विपुल नौटियाल, अभिषेक तिवारी, आदि उपस्थित थे।
लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा जबाव देगीः प्रीतम सिंह
देहरादून, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि जनता को महारानी नहीं बल्कि सेवक की जरूरत है। क्षेत्र की जनता वर्तमान सांसद की निष्क्रिय कार्यकाल को परख चुकी है। लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा जबाव देगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर पहुंचकर एक-एक मतदाता को कांग्रेस से जोड़ना होगा और मतदान के लिए लाना होगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभुलाल बहुगुणा के निवास शिवलोक कॉलोनी में आयोजित बैठक में प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आह्वान किया कि वह राफेल विमान सौदे का मामला आमजन के बीच उठाएं और लोगों को बताए कि किसी तरह मोदी सरकार ने अपने चेहतों को लाभ पहुंचाने के लिए यह सौदा किया है। महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि टिहरी की सांसद ने उत्तरकाशी जिले के जिस गांव को गोद लिया वह उस गांव का भी विकास नहीं कर सकी। बाकी संसदीय क्षेत्र की बात को छोड़िए। उन्होंने कहा कि जनता राजा व रानी से अब छुटकारा चाहती है। बैठक का संचालन हरदेव रतूड़ी ने किया।
बैठक में पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, जोत सिंह बिष्ट, विजय प्रताप मल्ल ,पार्षद अमित भंडारी, इलियास अंसारी, महेंद्र रावत, प्रवेश त्यागी, आनंद त्यागी, राजेश्वर शर्मा, सूरज सिंह, महेश जोशी, लेखराज, जिला परिषद सदस्य मंजू डोभाल, अश्वनी बहुगुणा, कमलेश रमन मौजूद रहे।
कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
देहरादून, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से अपनी पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंप दी है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों में पार्टी के सर्वोच्च नेता सोनिया गाँन्धी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, अम्बिका सोनी, गुलाम नवी आजाद, नवजोत सिंह सिद्धू, अहमद पटेल, आनन्द शर्मा, अशोक गहलोत, कै0 अमरिन्दर सिंह, वीरभद्र सिंह, सुशील कुमार शिंदे, कमल नाथ, शैलजा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भंवर जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, राज बब्बर, रणजीत सिंह सुरजेवाला, अनुग्रह नारायण सिंह, राजेष धर्माणी, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद मुख्य रूप से शामिल हैं।
श्री धस्माना ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, डाॅ0 इन्दिरा हृदयेष, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, करण महरा, गोविन्द सिंह कुंजवाल,, काजी निजामुद्दीन, प्रकाश जोशी, के.सी. सिंह बाबा, दिनेश अग्रवाल, हीरा सिंह बिष्ट, तिलक राज बेहड, नवप्रभात, ले.जन. (अ.प्रा.) टीपीएस रावत, रणजीत रावत, सुरेन्द्र सिंह नेगी, शूरवीर सिंह सजवाण एवं प्रदीप जोशी ,जैसे राज्य के नेताओं को भी स्टार प्रचारकों मंे शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ ही राश्ट्रीय नेताओं के चुनावी कार्यक्रम उत्तराखण्ड की पांचो लोकसभा सीटांे में निर्धारित किये जायेंगे