डीएम ने सात बेटियों का सपना साकार कर, सीडीओ संग किया जनपद में ‘प्रोजेक्ट नन्दा सुनंदा’ का विधिवत शुभारंभ

डीएम और उनकी टीम हर हफ्ते करेगी किसी न किसी नंदा या सुनंदा रूपक बेटियों को सशक्तः

 डीएम का ब्रेनचाईल्ड ‘प्रोजेक्ट नन्दा सुनंदा’ के तहत 07 बालिकाओं को मिला रू0 244731 का चैक

बेटियों के लिए ऐतिहासिक शुभारंभ कर, आज लौटा दी सात बेटियों के चेहरे पर मुस्कान

जिले में परिवार त्रासदी या आर्थिक तंगी अब नही रोक पाएगी बेटियों की उड़ान : डीएम

जनता दरबार एवं बहुद्देशीय शिविरों में के माध्यम से किया जा रहा चयन।

नैनीताल में डीएम रहते भी कर चुके है, 60 बालिकाऐं समृद्ध, सशक्त, सुदृढ़