देहरादून 23 अप्रैल: पहलगाम में हुए नरसंहार से अधिवक्ताओं कडे शब्दों मेें निन्दा करते हुए इसके खिलाफ जुलूस निकालकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बुधवार को यहां अधिवक्ता बार भवन में एकत्रित हुए और गत दिवस हुए आतंकवादियों द्वारा किये गये नरसंहार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इस घटना की कडे शब्दों में निन्दा की.
उसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन सिंह कण्डवाल के नेतृत्व में कचहरी परिसर से जूलुस निकाला। कचहरी से अधिवक्ता आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घंटाघर चौक पहुंचे जहां से वापस दर्शनलाल चौक होते हुए कचहरी में पहुंचे जहां पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सुरक्षा एजेंसियों ने किया नाम के साथ तीन आतंकियों का स्केच जारी

आतंकवादी .
सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। बैसरन के घास के मैदान में नागरिकों पर हुए घातक हमले में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है। आतंकी हमले में शामिल संदिग्धों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में हुई है। अधिकारियों का मानना है कि हमले में तीन से चार आतंकवादी शामिल थे। इनमें से दो की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है और बाकी स्थानीय आतंकी हैं। सभी के बारे में कहा जाता है कि वे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और उसके प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े हैं।
आतंकियों का स्केच जारी करने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने जनता से भी आंतकियों के सुराग के लिए सहयोग की अपील की है।