22 मार्च 2025, हरिद्वार, लक्सर में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट की घटना से नाराज विभाग के कर्मचारी बिजली घर पर धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों ने मारपीट करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।
मामले के मुताबिक, 18 मार्च को लक्सर कोतवाली के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में बिजली विभाग द्वारा बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बकायादार का कनेक्शन काटने को लेकर उपजे विवाद में कुछ लोगों ने विभाग के जेई रामकुमार और कर्मचारी सलमान के साथ मारपीट कर दी। साथ ही सरकारी दस्तावेज फाड़ने के साथ ही उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। पूरे मामले में जेई की तरफ आशीष, राजबीर, बृजवीर, मनोज और अनीश निवासी ग्राम मोहम्मदपुर बुजुर्ग के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभाग के कर्मचारी बिजलीघर पर धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होने पर मंडल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। विभाग के प्रदर्शन कर्मचारियों ने कहा कि यदि मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 24 मार्च से पूरे हरिद्वार जिले में कार्य बहिष्कार किया जाएगा। मांगों को लेकर उन्होंने विभाग के अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता को चार सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा है।
ऊर्जा निगम के एसडीओ अमिचंद ने बताया कि वसूली अभियान के चलते आए दिन ऊर्जा निगम की टीम पर हमले के मामले सामने आ रहे हैं। जो बेहद चिंता का विषय है. इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए।
