राज्यपाल ने मकर संक्रान्ति की बधाई व शुभकामनाएं दीं


देहरादून, आजखबर। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों  को मकर संक्रान्ति की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मकर संक्रान्ति पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में मिठास, खुशहाली और समृद्धि लाए।
      मकर संक्रांति को स्नान और दान का पर्व भी कहा जाता है। यह पर्व सूर्य और नदियों तथा जल स्रोतों की उपासना के साथ साथ प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश भी देता है। मकर संक्रान्ति नयी फसल के स्वागत के साथ अन्नदाता किसानो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। राज्यपाल ने कहा कि शुभ दिनों की शुरुआत का यह पर्व सम्पूर्ण देश में बिहू, पोंगल, उत्तरायणी आदि विविध नामों से मनाया जाता है। मकर संक्रान्ति के अवसर पर हम सभी को गरीब ओर वंचितों के उत्थान के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।

see alsohttps://www.uttarakhanduday.com/2019/01/makar-sankranti-on-15-january-this-year.html

——————————————————-

11 क्विंटल गोवंशीय मांस बरामद 


   हल्द्वानी,  पुलिस ने इंदिरानगर में छापा मारकर 11 क्विंटल गोवंशीय मांस बरामद किया है। मांस घर के बगल में स्थित प्लॉट पर रखा गया था। मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि खरीदने वाले दो सगे भाई फरार हो गए। वहीं पकड़े गए तस्कर को कोर्ट पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। अब दोनों भाइयों की तलाश की जा रही है। पुलिस को मुखबिर से वार्ड 21 इंदिरागनर में गोकशी की सूचना मिली थी। जिसके बाद गोवंश संरक्षण स्कवायड के प्रभारी इंस्पेक्टर ओम प्रकाश शर्मा, एसओ बनभूलपुरा दिनेश नाथ महंत व दारोगा विनोद घई ने मोहम्मदी चैक के पास स्थित एक घर पर तड़के पांच बजे छापा मारा। इस बीच घर से सटे प्लॉट में छुपाए गए मांस पर पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस ने एक बड़ा इलेक्ट्रॉनिक धर्मकांटा भी बरामद किया। मामले में बहेड़ी निवासी आसिफ कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मकान स्वामी शाहिद व शानू कुरैशी फरार हो गए। पूछताछ में आसिफ ने पुलिस को बताया कि देर रात वह मांस हल्द्वानी लाया था। इसकी सप्लाई शाहिद व सोनू को करनी थी। रुपये का भुगतान होने के बाद उसे निकलना था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसओ ने बताया कि पशु चिकित्सक डॉ. आयुष सिंह व एमसी जोशी को बुलाकर मांस के सैंपल भरे गए। परीक्षण के बाद पता चलेगा कि किस गोवंशीय पशु का मांस था। वहीं, फरार शाहिद व शानू की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
————————————————————-
   दारोगा व सिपाहियों की  तबादला सूची बिना स्क्रूटनी
   नैनीताल,  दिसंबर अंतिम सप्ताह में कुमाऊं परिक्षेत्र में दारोगा व सिपाहियों के तबादले जांच के दायरे में आ गए हैं। डीआइजी ने इन तबादलों की स्क्रूटनी शुरू कर दी है। इससे नैनीताल से लेकर पुलिस मुख्यालय तक खलबली मची है। इन तबादलों में एक सिपाही का तबादला निरस्त भी कर दिया गया है।
     दिसंबर अंतिम सप्ताह में कुमाऊं परिक्षेत्र के आइजी के हस्ताक्षरों से तबादले की दो सूची जारी की गई थी, जिसमें ढाई दर्जन दारोगा व सिपाहियों के तबादले किए गए थे। 29 दिसंबर को जारी एक सूची के मुताबिक, एक विशेष श्रेणी के दारोगा के अलावा 17 कांस्टेबल का तबादला किया गया था। पांच कांस्टेबल का तबादला ऊधमसिंह नगर और आठ कांस्टेबल व एक दारोगा का तबादला नैनीताल किया गया। वहीं टनकपुर में तैनात जलपुलिस के पुलिस कर्मी का बागेश्वर तबादला किया गया। इन तबादलों में नियमों का उल्लंघन होने की चर्चा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नए डीआइजी अजय जोशी ने तबादला सूची की स्क्रूटनी शुरू कर दी है। टनकपुर से बागेश्वर भेजे गए जल पुलिस कर्मचारी का तबादला निरस्त कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार तबादला सूची में शामिल एक पुलिस कर्मी का जिला तकनीकी चूक की वजह से गलत अंकित हो गया है। सूची के मुताबिक, उसकी तैनाती जिला ऊधमसिंह नगर है, मगर अब स्क्रूटनी के बाद पता चला है कि ऊधमसिंह नगर जिले में इस नंबर का सिपाही तैनात ही नहीं है। अब सवाल उठ रहा है कि तबादला सूची बिना स्क्रूटनी के किसने तैयार की।

यह भी पढ़ें – https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/namo-app-launched-at-rudrapur.html

——————————————————

सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम


अल्मोड़ा,  थला भीताकोट मोटर मार्ग को लेकर सल्ट के ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीणों ने रामनगर-डोटियाल मोटर मार्ग पर जालीखान में सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो प्रदेश सरकार और प्रशासन को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। डेढ़ घंटे तक जाम लगने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत थला भीताकोट मोटर मार्ग की मांग को लेकर ग्रामीण भीड़ की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए जालीखान में एकत्र हुए और सड़क पर बैठकर उन्होंने इस मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह लंबे समय से इस सड़क मार्ग के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अफसरों की काहिली का परिणाम यहां की भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक इस मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शुरू नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। डेढ़ घंटे के चक्का जाम के बाद आंदोलनकारियों ने जालीखान से लेकर तहसील मुख्यालय तक प्रदर्शन किया और तहसील पहुंचकर एसडीएम मोनिका को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक सड़क मार्ग का निर्माण शुरू नहीं होगा तब तक वह चैन नहीं लेंगे। इस दौरान अमित रावत, गुणानंद ध्यानी, घनानंद शर्मा, नमन उनियाल, केशर सिंह, कैलाश गिरि, राजेंद्र सिंह, मेहरबान सिंह, अर्जुन सिंह, कुंदन सिंह, शकुंतला देवी, कैलाश गिरि, गिरीश, मनौती देवी समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
——————————————————-
गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएंः भदौरिया

   अल्मोड़ा, अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं। अब तक जिले में 8801 कार्ड बनाए जा चुके हैं। हर माह इस कार्य की समीक्षा होगी। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह बात जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कही। डीएम ने इस अभियान की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों की कैंप कार्यालय में बैठक ली।
  कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कॉमन सर्विस सेंटरों में समन्वय स्थापित कर लाभार्थियों के अटल आयुष्मान उत्तराखंड के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्डधारक प्रत्येक परिवार को हर साल पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज सरकारी या चिह्नित निजी चिकित्सालयों में किया जाएगा। इसमें 1350 बीमारियों का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस कार्य की दैनिक प्रगति से अवगत कराने और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना में जिले में अभी तक 8801 कार्ड बने चुके हैं। सभी चिकित्सालयों और न्याय पंचायतों में कार्ड बनाए जाए। उन्होंने सीएससी मैनेजर को निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लाक में स्वयं जाकर निरीक्षण करें। उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन सेंटरों का निरीक्षण करें। इसी क्रम में अगले सप्ताह 12 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विनीता साह, पीएमएस डॉ. प्रकाश वर्मा, डॉ. एचसी गढ़कोटी, डॉ. दीपक गब्र्याल, डॉ. आरके सागर, डीडीएमओ राकेश जोशी, सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी, सीएससी मैनेजर रवि भट्ट, राकेश पंत, तरुण सिह, दीपक भट्ट आदि अधिकारी मौजूद थे।
——————————————————-

पूरा मेला क्षेत्र ड्रोन कैमरे की नजर में

बागेश्वर, उत्तरायणी मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रहेगी। पूरा मेला क्षेत्र को यातायात व्यवस्था के लिए जीरो जोन बनाया गया हैं। पूरा मेला क्षेत्र ड्रोन कैमरे की निगरानी में रहेगा। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने उत्तरायणी मेले को लेकर पुलिस जवानों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जवानों को दिशा निर्देशित किया। मेला क्षेत्र में 6 बैरियर पॉइंट्स से वाहन शहर, मेला क्षेत्र में नही जाने दिए जाएंगे। गरुड़, ताकुला, भराड़ी, कांडा, अमस्यारीकोट, विकास भवन बैरियर बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि बीडीएस टीम द्वारा भी संपूर्ण मेला क्षेत्र व शहर में गश्त की जाएगी। मेला स्थल नुमाइखेत मैदान में पुलिस तैनात रहेगी। साय कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो त्वरित कार्रवाई दल वाहन सहित तैनात रहेगा। अराजक तत्वों व हुड़दंगियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। नीलेश्वर व चंडिका मंदिरों में दूरबीन के साथ पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी जो सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को बतौर वाच करेंगे व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर तुरंत सूचना कंट्रोल रूम को बताएंगे। उत्तरायणी मेला क्षेत्र ड्रोन कैमरा की नजर में रहेगा। भीड़भाड़ वाले जगहों पर चार अस्थाई पुलिस चैकियां स्थापित की जाएगी। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस सादे वस्त्रों में भी अराजक तत्वों पर नजर रखेगी। सांय काल के दौरान प्रतिदिन शराबियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।
————————————————

ईनामी फरार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा 

बागेश्वर, पुलिस ने नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले ईनामी फरार आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। आरोपित गुजरात से पुलिस की गिरफ्त में आया। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। लंबे समय से नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपित होशियार सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम संनगाड़, थाना कांडा पुलिस पकड़ से बाहर था। पुलिस ने उस पर 2500 रुपये का ईनाम भी रखा हुआ था। आरोपित पर क्षेत्र की एक नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप था। जब पुलिस ने नाबालिग के बयान व जांच की तो उस पर दुष्कर्म का मामला सामने आया। पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर बीते वर्ष 25 जुलाई 2018 को आरोपित पर मुकदमा पंजीकृत किया, लेकिन घटना के बाद से आरोपित फरार था।रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई। पुलिस ने उसका मोबाइल सर्विलांस में लगाया था। टेक्निकल टीम को पता चला की आरोपी गुजरात राज्य के राजकोट में हैं। पुलिस ने एक टीम बनाकर बीते 6 जनवरी को राजकोट भेजी। टीम के भारी मशक्कत के बाद आरोपित होशियार सिंह पुलिस की गिरफ्त में आया। 
———————————————————-

जिले को आपातकालीन सेवा 108 की दो नई गाड़ियां मिली

बागेश्वर, जिले को आपातकालीन सेवा 108 की दो नई गाड़ियां मिल गई हैं। यह गाड़ियां एक कांडा व एक कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रहेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सीएमओ डॉ. जेसी मंडल ने दो नई आपातकालीन सेवा 108 की गाड़ियां अपने तैनाती क्षेत्रों को रवाना की। एक गाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा व दूसरी कपकोट में रहेगी। गाड़यिां पुरानी होने के कारण लोगों को इस सेवा का लाभ नही मिल रहा था। जिससे लोगों को आपातकाल के समय खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब दो नई गाड़ियां आने से लोगों की समस्या का समाधान होने की उम्मीद हैं। कुछ समय पूर्व जिले को दो नई गाड़ियां मिल चुकी हैं। जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ, जिला मुख्यलाय में तैनात रहेगी। एक गाड़ी रीमा क्षेत्र में हैं। वर्तमान में जिले में कुल पांच गाड़ियां आपातकालीन सेवा 108 की हो गई हैं। इस मौके पर हेम पांडे, अरुण कुमार, पूरन पांडे, सुनील चैहान, डॉ. हरीश पोखरियाल आदि मौजूद रहे।
————————————————–
ग्रामीण के खाते से 55 हजार रुपये उड़ाए

टनकपुर, फर्जी कॉल के माध्यम से एक ग्रामीण के खाते से 55 हजार रुपये उड़ा लिए गए। लेकिन ग्रामीण की तत्परता चलते पुलिस की मदद से खाते से उड़ाई गई धनराशि मिल गई। गैंडाखाली गांव निवासी लक्ष्मण राम के मोबाइल में एक बैंक अधिकारी के नाम से कॉल आई। जिसमें एटीएम का हवाला देते हुए ग्रामीण से कहा गया कि आपका एटीएम एक्सपायर होने वाला है। जिसके लिए नए एटीएम बनाने के ग्रामीण से एटीएम नंबर पूछ लिया गया। ग्रामीण ने भी अपना एटीएम नंबर बताया। जिसके बाद उनके मोबाइल में 55 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया। इस मैसेज को पड़कर लक्ष्मण ने सीधे कोतवाली पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी। वही एसआइ योगेश दत्त ने इसकी जानकारी साइबर सेल में दी। जहां साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए फर्जी एकाउंट को ब्लाक कर दिया तथा खाते से उड़ाई गई धनराशि वापस खाते में आ गई।
—————————————————————

शिविर में 150 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया

लोहाघाट, ग्रामसभा खैशकांडे के शिव मंदिर छमनियां में चैड़ स्थित 36वीं वाहिनी आइटीबीपी द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगा। जिसमें क्षेत्र के 150 मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर दवा वितरित कराई गई। कमांडेंट सुभाष चंद्र यादव के दिशा निर्देशन में ग्रामसभा सुई खैशकांडे गांव के शिव मंदिर परिसर में आयोजित चिकित्सा शिविर में आइटीबीपी के चिकित्सक डॉ. मोहित गुप्ता ने 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निश्शुल्क दवा वितरित की। शिविर में रोगियों का आइटीबीपी के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर निश्शुल्क दवा वितरित की। आइटीबीपी के एएसआइ महेंद्र सिंह अधिकारी, सुनील कापड़ी, महेश शर्मा, अगस्त यादव ने दवा वितरित की। गांव के ग्राम प्रधान भुवन चौबे , मदन पुजारी, कैलाश चौबे, पप्पु चौबे आदि ग्रामीणों ने विशेष सहयोग किया। क्षेत्र के लोगों ने आइटीबीपी द्वारा इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे चिकित्सा शिविर की सराहना की है।