बेस
अस्पताल निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना
अस्पताल निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना
गोपेश्वर, जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बेस अस्पताल निर्माण
की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने बस स्टेशन पर धरना दिया। प्रदेश सरकार के विरुद्ध
नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं से खिलवाड़ बंद करने की मांग की गई।
की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने बस स्टेशन पर धरना दिया। प्रदेश सरकार के विरुद्ध
नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं से खिलवाड़ बंद करने की मांग की गई।
इस अवसर पर आयोजित सभा में कांग्रेसियों का कहना था कि पूर्ववर्ती
कांग्रेस शासनकाल में जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बेस अस्पताल को स्वीकृति मिली
थी। बताया कि इसके लिए रेशम विभाग की भूमि भी स्वास्थ्य विभाग के नाम स्थानांतरित
हो चुकी है। मगर बेस अस्पताल निर्माण के लिए सरकार धनराशि आवंटित नहीं कर रही है। कहा
कि प्रदेश सरकार सीमांत चमोली जिले के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर
तुली हुई है। चमोली जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बदतर है। अगर बेस अस्पताल
का निर्माण किया जाता है तो इससे यहां की स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर आएंगी और चमोली
के लोगों को छोटी-बड़ी बीमारियों के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ स्थानीय स्तर
पर ही मिल जाएगा। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जानबूझकर बेस
अस्पताल निर्माण के लिए धन आवंटन नहीं कर रही है। आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में
स्वीकृत योजनाओं पर धन आवंटन करने में भाजपा सरकार दिलचस्पी नहीं ले रही है। इस
अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिह रावत, नगर अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिह
पंवार, तेजवीर
सिह कंडेरी, युद्धवीर
सिह बत्र्वाल, भगत लाल
कनियाल, पुष्पा
नेगी, महेंद्र
सिह नेगी, ओमप्रकाश
नेगी, दीवान
सिह बिष्ट, पंकज
बिष्ट आदि कांग्रेसी शामिल थे।
see also- https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/makar-sankranti-on-15-january-this-year.html
कांग्रेस शासनकाल में जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बेस अस्पताल को स्वीकृति मिली
थी। बताया कि इसके लिए रेशम विभाग की भूमि भी स्वास्थ्य विभाग के नाम स्थानांतरित
हो चुकी है। मगर बेस अस्पताल निर्माण के लिए सरकार धनराशि आवंटित नहीं कर रही है। कहा
कि प्रदेश सरकार सीमांत चमोली जिले के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर
तुली हुई है। चमोली जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बदतर है। अगर बेस अस्पताल
का निर्माण किया जाता है तो इससे यहां की स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर आएंगी और चमोली
के लोगों को छोटी-बड़ी बीमारियों के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ स्थानीय स्तर
पर ही मिल जाएगा। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जानबूझकर बेस
अस्पताल निर्माण के लिए धन आवंटन नहीं कर रही है। आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में
स्वीकृत योजनाओं पर धन आवंटन करने में भाजपा सरकार दिलचस्पी नहीं ले रही है। इस
अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिह रावत, नगर अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिह
पंवार, तेजवीर
सिह कंडेरी, युद्धवीर
सिह बत्र्वाल, भगत लाल
कनियाल, पुष्पा
नेगी, महेंद्र
सिह नेगी, ओमप्रकाश
नेगी, दीवान
सिह बिष्ट, पंकज
बिष्ट आदि कांग्रेसी शामिल थे।
see also- https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/makar-sankranti-on-15-january-this-year.html
——————————————————
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा
गोपेश्वर, पुलिस अधीक्षक
मंजूनाथ टीसी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया
जाएगा। एसपी मंजूनाथ टीसी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि समाज को सही दिशा देने में
युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मगर आज युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। कहा
कि नशे को समाज से दूर करने के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। बताया कि 16 जनवरी को सड़क सुरक्षा को
लेकर विभागों, चालकों
के अलावा आम लोगों की बैठक भी ली जाएगी। कहा कि सड़कों पर बड़े वाहनों के संचालन के
लिए समय भी निर्धारित किया जाएगा,
ताकि बड़े वाहनों के संचालन के दौरान लोगों को जाम की स्थिति से दो
चार न होना पड़े। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए
जाएंगे। इसके अलावा गांवों में लगने वाली पुलिस चैपाल के दौरान ग्रामीणों को
निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ भी दिया जाएगा। उन्होंने खाली समय में अस्पताल में
जाकर मरीजों को देखने की बात कही।
मंजूनाथ टीसी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया
जाएगा। एसपी मंजूनाथ टीसी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि समाज को सही दिशा देने में
युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मगर आज युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। कहा
कि नशे को समाज से दूर करने के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। बताया कि 16 जनवरी को सड़क सुरक्षा को
लेकर विभागों, चालकों
के अलावा आम लोगों की बैठक भी ली जाएगी। कहा कि सड़कों पर बड़े वाहनों के संचालन के
लिए समय भी निर्धारित किया जाएगा,
ताकि बड़े वाहनों के संचालन के दौरान लोगों को जाम की स्थिति से दो
चार न होना पड़े। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए
जाएंगे। इसके अलावा गांवों में लगने वाली पुलिस चैपाल के दौरान ग्रामीणों को
निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ भी दिया जाएगा। उन्होंने खाली समय में अस्पताल में
जाकर मरीजों को देखने की बात कही।
—————————————————————
आठ पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड़ पर देने की तैयारी
उत्तरकाशी, उत्तरकाशी में घाटे में चल रहे गढ़वाल मंडल विकास
निगम के आठ पर्यटक आवास गृह व तीन पर्यटक सूचना केंद्र और फास्ट फूड केंद्र को लीज
अथवा पीपीपी मोड पर देने की पूरी तैयारी हो चुकी है। अभी तक जिले के दो पर्यटक
आवास गृह पांच साल की लीज पर दे दिए गए हैं। जबकि, इसके लिए जीएमवीएन ने उद्यमियों और स्थानीय लोगों
के साथ बैठकें भी शुरू कर दी हैं। अब तक दो स्थानों पर बैठक हो चुकी हैं। लेकिन, स्थानीय लोगों के अनुसार
गढ़वाल मंडल विकास निगम का यह कदम अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए है।
निगम के आठ पर्यटक आवास गृह व तीन पर्यटक सूचना केंद्र और फास्ट फूड केंद्र को लीज
अथवा पीपीपी मोड पर देने की पूरी तैयारी हो चुकी है। अभी तक जिले के दो पर्यटक
आवास गृह पांच साल की लीज पर दे दिए गए हैं। जबकि, इसके लिए जीएमवीएन ने उद्यमियों और स्थानीय लोगों
के साथ बैठकें भी शुरू कर दी हैं। अब तक दो स्थानों पर बैठक हो चुकी हैं। लेकिन, स्थानीय लोगों के अनुसार
गढ़वाल मंडल विकास निगम का यह कदम अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए है।
गढ़वाल मंडल में पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए गढ़वाल मंडल
विकास निगम की पहले खास पहचान थी। लेकिन, संचालन सही न होने के कारण निगम के आवास गृह व सूचना केंद्र बदहाल
होते गए। इससे निगम को आमदनी के बजाय घाटा होने लगा। जिला उत्तरकाशी में हरकी दून
ट्रैक पर बने जीएमवीएन के सांकरी और ओसला गांव में बने पर्यटक आवास गृह को पांच
साल की लीज पर दिया गया है, जिनका
संचालन व्यवसायी अपने तरीके से कर रहे हैं। अब जिले के आठ और पर्यटन आवास गृह और
तीन पर्यटक सूचना केंद्रों को भी लीज पर देने की तैयारी है। जीएमवीएन के अधिकारी
इसके लिए इन दिनों बैठक कर रहे हैं। बड़कोट में स्थानीय लोगों व उद्यमियों के साथ
बैठक आयोजित की गई।
विकास निगम की पहले खास पहचान थी। लेकिन, संचालन सही न होने के कारण निगम के आवास गृह व सूचना केंद्र बदहाल
होते गए। इससे निगम को आमदनी के बजाय घाटा होने लगा। जिला उत्तरकाशी में हरकी दून
ट्रैक पर बने जीएमवीएन के सांकरी और ओसला गांव में बने पर्यटक आवास गृह को पांच
साल की लीज पर दिया गया है, जिनका
संचालन व्यवसायी अपने तरीके से कर रहे हैं। अब जिले के आठ और पर्यटन आवास गृह और
तीन पर्यटक सूचना केंद्रों को भी लीज पर देने की तैयारी है। जीएमवीएन के अधिकारी
इसके लिए इन दिनों बैठक कर रहे हैं। बड़कोट में स्थानीय लोगों व उद्यमियों के साथ
बैठक आयोजित की गई।
जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक धीरेंद्र सिह राणा ने बताया कि
जीएमवीएन आठ पर्यटक आवास गृह व सूचना केंद्र के साथ फास्ट फूड सेंटर को लीज पर दे
रहा है। इसके लिए उत्तरकाशी व बड़कोट के जीएमवीएन आवास गृह पर फार्म उपलब्ध कराए जा
रहे हैं। स्थानीय लोगों व उद्यमियों को लीज की प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा
है। 30 जनवरी को
लीज संबंधित निविदाएं खोली जानी हैं। जिसके नाम पर निविदा खुलेगी, उसे पांच वर्षों के लिए
जीएमवीएन के ये आवास व सूचना केंद्र लीज पर दिए जाएंगे। वहीं जिला होटल एसोसिएशन
के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने बताया कि स्थानीय लोगों को यह मौका मिलना चाहिए ताकि
स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। जीएमवीएन के आवास गृह व सूचना केंद्रों में स्थानीय
लोग ही रोजगार पा रहे थे, उनका
रोजगार भी छिन गया है। ऐसे में जरूरी है कि जीएमवीएन प्रशासन जरूरी कदम उठाए।
यह भी पढ़ेंhttps://www.uttarakhanduday.com/2019/01/pahad-ke-gaurav.html
जीएमवीएन आठ पर्यटक आवास गृह व सूचना केंद्र के साथ फास्ट फूड सेंटर को लीज पर दे
रहा है। इसके लिए उत्तरकाशी व बड़कोट के जीएमवीएन आवास गृह पर फार्म उपलब्ध कराए जा
रहे हैं। स्थानीय लोगों व उद्यमियों को लीज की प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा
है। 30 जनवरी को
लीज संबंधित निविदाएं खोली जानी हैं। जिसके नाम पर निविदा खुलेगी, उसे पांच वर्षों के लिए
जीएमवीएन के ये आवास व सूचना केंद्र लीज पर दिए जाएंगे। वहीं जिला होटल एसोसिएशन
के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने बताया कि स्थानीय लोगों को यह मौका मिलना चाहिए ताकि
स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। जीएमवीएन के आवास गृह व सूचना केंद्रों में स्थानीय
लोग ही रोजगार पा रहे थे, उनका
रोजगार भी छिन गया है। ऐसे में जरूरी है कि जीएमवीएन प्रशासन जरूरी कदम उठाए।
यह भी पढ़ेंhttps://www.uttarakhanduday.com/2019/01/pahad-ke-gaurav.html
——————————————————————
अब ग्रामीण जायेगे न्यायालय की शरण में
उत्तरकाशी, जिला पंचायत परिसीमन को लेकर बाडागड्डी क्षेत्र से ग्राम मांड़ौ व जसपुर को नाल्ड
कठूड़ क्षेत्र में विलय करने पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों ने कहा
की मांडौ व जसपुर गांव जिला मुख्यालय व जिला पंचायत बाडागड्डी वार्ड से महज एक
किमी की दूरी पर और सभी कार्यक्षेत्र बाडागड्डी वार्ड में ही आते हैं। जिला पंचायत
परिसीमन की प्रक्रिया में हमारे क्षेत्र को एकदम दर्जनों किमी दूर व विपरीत
भौगोलिक क्षेत्र नाल्ड कठूड़ में ग्रामीणों के इच्छा ओर भावना के विरुद्ध मिलाया
है। ग्रामीणों ने कहा की उक्त परिसीमन प्रक्रिया पर पुनर्विचार एंव संशोधन कर
बाडागड्डी के किसी भी वार्ड में ग्राम मांडौ व जसपुर में शामिल किया जाए। ऐसा न
होने पर ग्रामीणों को न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा।
कठूड़ क्षेत्र में विलय करने पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों ने कहा
की मांडौ व जसपुर गांव जिला मुख्यालय व जिला पंचायत बाडागड्डी वार्ड से महज एक
किमी की दूरी पर और सभी कार्यक्षेत्र बाडागड्डी वार्ड में ही आते हैं। जिला पंचायत
परिसीमन की प्रक्रिया में हमारे क्षेत्र को एकदम दर्जनों किमी दूर व विपरीत
भौगोलिक क्षेत्र नाल्ड कठूड़ में ग्रामीणों के इच्छा ओर भावना के विरुद्ध मिलाया
है। ग्रामीणों ने कहा की उक्त परिसीमन प्रक्रिया पर पुनर्विचार एंव संशोधन कर
बाडागड्डी के किसी भी वार्ड में ग्राम मांडौ व जसपुर में शामिल किया जाए। ऐसा न
होने पर ग्रामीणों को न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा।