देहरादून, 14 अगस्त: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण और चिन्हीकरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण की माँग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन के क्रम में धरना आज चौदहवें दिन व क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी रहा।
आज अपना नैतिक समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे विधायक प्रताप नगर विक्रम नेगी ने कहा कि आज तक राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में जो भी योजना बनी वह कांग्रेस के शासन में ही बनी हैं,भाजपा सरकार को सिर्फ़ जुमलेबाजी में ही महारत हासिल है।उन्होंने कहा यह सरकार जब अपने ही विधायकों की सुनने को राजी नहीं तो हमारी क्या बिसात, फ़िर भी इस मुद्दे पर उनसे जो बन पड़ेगा वह करेंगे। सँयुक्त मंच के सह संयोजक ने बताया कि कल 15 अगस्त के शुभ अवसर पर सुबह 8 बजे शहीद स्मारक पर अपने शहीदों को याद करते हुऐ ध्वजारोहण किया जायेगा। जिसमें सभी आंदोलनकारी साथी सादर आमंत्रित हैं।
आज के क्रमिक अनशन पर थराली के जगदीश पन्त, श्रीमती पुष्पा नेगी और पुष्पा खत्री बैठे।
आज धरने पर खुशपाल सिंह परमार,केशव उनियाल,नत्थी सिंह रावत,शिवराज सिंह रावत,माया डिमरी,पुष्पलता सिलमाणा,नरेंद्र ध्यानी, सुधीर नारायण शर्मा, दुर्गा बहादुर क्षेत्री, प्रभा असवाल,सरोजिनी थपलियाल,रेनु नेगी,शेर सिंह रावत,विजयपाल सिंह राणा,आशीष उनियाल,विजय प्रताप मल्ल(मल्ला),अम्बुज शर्मा,विक्रम गुसाईं आदि उपस्थित रहे।
क्या हुआ इससे पहले जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें