देहरादून, 12 जुलाई: जिलाधिकारी द्वारा मानसून काल के दृष्टिगत नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को नालों, नालियों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम देहरादून द्वारा नालों एवं नालियों की सफाई निरंतर गतिमान है। आज बकरालवाला, चंद्रमणि शमशानघाट का नाला वसंत विहार से पंडितवाड़ी, डिफेंस कालोनी, बल्लुपुर से जीएमएस रोड आदि स्थानों पर उपकरण एवं पर्यावरण मित्रों के माध्यम से नालों एवं परिसरों की सफाई कार्य गतिमान है।
जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है क्षेत्र में कहीं भी जल जमा न रहे तथा जल जनित रोगों का प्रसार न हो इसके लिए क्षेत्रों नियमित फागिंग के साथ ही साफ-सफाई रखी जाए तथा लोगों को जागरूक करें। उन्होंने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त रेखीय विभागों के अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम हेतु क्षेत्रवार घर-घर सर्वे कराते हुए डेंगू का लार्वा नष्ट करें। साथ ही कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया निर्माधीन साईटों पर पानी जमा न रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।