भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले सेंट लूसिया में हो रही बारिश
बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच हो सकता है रद्द
बारिश की वजह से रद् हुआ मैच तो भारत को होगा फायदा
नई दिल्ली, 24 जून : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 का तीसरा और आखिरी मैच आज सेंट लूसिया में खेला जाएगा. मैच शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में वहां बरसात शुरू हो चुकी है. बारिश की वजह से यह मैच रद्द भी हो सकता है. हालांकि अगर यह मैच वॉशआउट हुआ तो इसका फायदा भारत को होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा. सेंट लूसिया में इस समय सुबह के लगभग 7 बजे हैं. और वहां अभी मूसलाधार बारिश हो रही है. मुकाबला सेंट लूसिया के समय के मुताबिक सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. उस समय भारत में रात के 8 बजे रहे होंगे.
IND Vs AUS Super 8 Live Updates:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब से कुछ ही घंटे बाद सेंट लूसिया में सुपर 8 का मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले सेंट लूसिया में जमकर बरसात हो रही है. पिछली रात से अब तक रुकरुक कर बारिश हो रही है. आसमान में बादलों का जमावड़ा है. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से खेला जाना है।
बारिश की वजह से रद् हुआ मैच तो भारत को होगा फायदा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 का तीसरा और आखिरी मैच आज सेंट लूसिया में खेला जाएगा. मैच शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में वहां बरसात शुरू हो चुकी है. बारिश की वजह से यह मैच रद्द भी हो सकता है. हालांकि अगर यह मैच वॉशआउट हुआ तो इसका फायदा भारत को होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा. सेंट लूसिया में इस समय सुबह के लगभग 7 बजे हैं. और वहां अभी मूसलाधार बारिश हो रही है. मुकाबला सेंट लूसिया के समय के मुताबिक सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. उस समय भारत में रात के 8 बजे रहे होंगे.
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर दोनों टीमों को एक एक अंक बांट दिया जाएगा. भारतीय टीम 3 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहेगी. इसके बाद उसे अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच पर नजर रखनी होगी. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया चाहेगा की बांग्लादेश अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान को हरा दे. इस स्थिति में अफगानिस्तान के 2 और बांग्लादेश के दो ही अंक होंग और ऑस्ट्रेलिया 3 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.