देहरादून, आईटीसी द्वारा भारत के नंबर वन नोटबुक ब्रांड क्लासमेट और रेडियो मिर्ची स्कूल स्टूडेंट्स के लिये भारत के सबसे बड़े स्पेलिंग कॉम्पीटिशन ‘क्लासमेट स्पेल बी’ के 11 सीजन के साथ लौट रहे हैं। यह कॉम्पीटिशन देश के सबसे बेहतरीन स्पेलर्स को अपनी ताकत पहचानने और अपने अनूठे हुनर को पहचान दिलाने के लिये एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
    स्पेलिंग का यह शो अपने पिछले सीजन से ज्यादा भव्यि और बेहतर अनुभव देने का वादा करता है। यह 30 शहरों के 1000 से अधिक स्कूलों की यात्रा करेगा और 5वीं से 9वीं कक्षा तक के 6,50,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स तक पहुंच बनायेगा। इस कॉम्पीटिशन के 16 प्रतियोगियों को राष्ट्रीय टेलीविजन, डिस्कवरी चैनल के डिस्कवरी किड्स और डिस्कवरी तमिल पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। क्लासमेट का मानना है कि हर बच्चा  अनोखा होता है और इसी विश्वास से प्रेरित होकर इस कॉम्पीटिशन की थीम रखी गयी है, ‘एवरी चाइल्ड इज यूनिक सो इज एवरी वर्ड’। यह थीम ब्रांड की फिलोसफी अनूठेपन को बताती है।
 यह भी पढ़ें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/players-selected-of-holy-child-school-rudrapur.html
   इस इवेंट पर अपनी बात रखते हुए, आईटीसी के एजुकेशन व स्टेडशनरी प्रोडक्ट्स बिजनेस के चीफ एक्जीक्यूटिव शैलेंद्र त्यागी ने कहा, ‘’क्लाटसमेट ने हमेशा ही हर बच्चे के अनूठेपन को पहचाना है, उसे आगे बढ़ाया है और उसे पहचान दिलायी है। ‘क्लासमेट स्पेल बी’ का सीजन 11 स्टूडेंट्स को अपने अलग तरह के हुनर और टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर के प्लेेटफॉर्म पर पहचाने जाने और उसे दिखाने का मौका देता है। ‘क्लासमेट स्पेल बी’ का सीजन 11 पिछले साल हासिल किये गये स्तर पर तैयार किया गया है कि भारत के स्कूलों और शहरों के ज्यादा से ज्यादा स्टूेडेंट्स तक स्कूल कॉन्टे्क्ट प्रोग्राम के जरिये पहुंचना है। स्टूडेंट्स को शामिल करने के लिये खासतौर से वेबसाइट तैयार की गयी थी। इस ब्रांड का वादा है कि वह बच्चों के सपनों को उनके जैसे ही अनूठे और विश्वस्तरीय स्टेशनरी सेट जैसे नोटबुक, राइटिंग, ड्राइंग, आर्ट स्टेशनरी और मैथ इंस्ट्रूमेंट के साथ पूरा करेंगे।