हल्द्वानी,28 अगस्त: साथी संगठन द्वारा हर रविवार की सुबह स्वच्छता और नशामुक्ति के लिए शहर के विभिन्न स्थानों में चलाये जा रहे जागरुकता अभियान से प्रभावित होकर लगातार बडते जा रहे साथी संगठन के कुनबे की अग्रणी पंक्ति में अब महिलाओं की तादाद भी बडती जा रही है । रविवार को हुई साथी संगठन की समीक्षा बैठक में वार्ड संख्या 46 की महिलाओं द्वारा जागरुकता अभियान का सफल नेतृत्व करने की सराहना की गई। बैठक में आगामी 31 अगस्त को उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच द्वारा शहीद पार्क में आयोजित विचार गोष्ठी में शतप्रतिशत भागीदारी करने का निर्णय लिया गया । रविवार की सुबह वार्ड संख्या 43 में विजय तिवारी एंव कुन्दन सिंह के नेतृत्व में ओंकार सिटी के परिसर में सफाई के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव किया गया । इधर साथी संगठन की वार्ड नंबर 46 की शाखा की अध्यक्ष रमा रौतेला, सचिव कमला तिवारी और संरक्षक बसन्ती देवी के नेतृत्व में अटल पार्क में स्वच्छता एवं नशामुक्ति के लिए जागरुकता शिविर लगाया गया जिसमें बडी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया जबकि साथी संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ए.एस.ठठोला और कोषाध्यक्ष जे.एस.खोलिया , बसन्ती एवं विपिन सैनी के नेतृत्त्व में शहीद पार्क और उसके निकटवर्ती पार्को मे सफाई व जागरुकता अभियान चलाया गया । सांय 4 बजे से साथी संगठन की केन्द्रीय कार्यकारिणी की डिफेंस एकेडमी परिसर मे हुई बैठक में अब तक के क्रियाकलापों की गहन समीक्षा के बाद तय किया गया कि इस अभियान कों गति देते हुए हर वार्ड एवं ग्राम स्तर तक पहुंचाया जाय । संगठन के अध्यक्ष ए.एस.ठठोला की अध्यक्षता तथा लक्ष्मण सिंह गौनियां के संचालन में सम्पन्न बैठक में सबसे पहले संगठन का सर्वसम्मत संविधान बनाने पर बल दिया गया । इसके लिए संरक्षक लीलाधर पाण्डे की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई । यह भी तय हुआ कि एक अभियान के तहत हर वार्ड और ग्राम स्तर पर साथी संगठन की शाखाएं गठित की जांय । बैठक में साथी संगठन के महासचिव आर.पी.सिंह द्वारा नैनीताल में हुए 21 किलोमीटर के नेशनल माउन्टेन मानसून मैराथन में प्रतिभाग करने के एवज में मैडल प्राप्त करने पर उन्हें तालियों की गडगडाहट के साथ बधाई दी गई । बैठक में संरक्षक लीलाधर पाण्डे, महासचिव आर.पी.सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय तिवारी,नीमा जोशी, मीडिया प्रभारी रमेश चन्द्र पाण्डे, कोषाध्यक्ष जे.एस.खोलिया, प्रचार मंत्री राजेन्द्र बोरा , आनन्द सिंह भाकुनी, आर्येन्द्र शर्मा,भगवन्त सिंह राणा, आनन्द रावत, डी.डी.शर्मा, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, मोहन सिंह महरा, वीरेन्द्र भाकुनी उपस्थित थे ।