रुद्रपुर,25 अगस्त: कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई के चलते भगदड़ मच गई। पुलिस ने शराब तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से कच्ची शराब का जखीरा बरामद किया। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। जानकारी के मुताबिक पुलिस के लिए चुनौती बने कच्ची शराब बनाने व बेचने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसने को गुरुवार रात पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि पुलिस को देख शराब बना रहे माफियाओं में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर एक तस्कर को दबोच लिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि एसआई मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से एक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से कच्ची शराब का जखीरा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम पता जसविंदर सिंह निवासी अर्जुनपुर बताया। बताया कि मौके से फरार तस्करों की तलाश की जा रही।
उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। टीम में कांस्टेबल रघुनाथ सिंह और मोहन तिवारी आदि शामिल रहे।