ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तराखंड बेरोगार संघ के बाद अब…. उक्रांद भी शामिल

देहरादून, 08 अगस्त : उत्तराखंड में मूल-निवास व सशक्त भू-क़ानून की मांग को लेकर 9 अगस्त (कल) को उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में अब पूरा उक्रांद कूद पड़ा। दल के प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने आज एक बयान जारी कर कहा कि उक्रांद राज्य निर्माण के बाद से ही लगातार सशक्त भू-क़ानून की मांग करता रहा है। उत्तराखंड में आर्टिकल-371 उत्तराखंड में लागू करवाना हमेशा से उनके घोषणा पत्र का हिस्सा रहा है।

ध्यानी कहा कि राज्य बनने के 23 वर्ष बाद प्रदेश की अधिकतर भूमि या तो बिक चुकी है या भू-माफियों के अधीन ही चुकी हैं। राज्य की सरकारी भूमि को भी खुर्द-बुर्द करने का कार्य विभागीय स्तर पर भी चल रहा है। इसे देखते हुए पार्टी के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी,कार्यकारी अध्यक्ष ए. पी. जुयाल, संरक्षक दिवाकर भट्ट,त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बी.डी.रतूड़ी, सुरेन्द्र कुकरेती, प्रवक्ता शन्ति प्रसाद भट्ट सहित दल के सभी पदाधिकारी कल होने जा रहे मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में पूरी ताकत के साथ प्रतिभाग करेंगे।

इस राज्य में कैसे और किसने खत्म किया मूल निवास जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें ….

उत्तराखंड मांगे मूल-निवास