देहरादून,11 जुलाई: बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते राजधानी दून आज सुबह जलमग्न दिखायी दी। हालांकि प्रशासन द्वारा जलभराव वाले स्थानों पर जेसीबी व अन्य उपकरणों की सहायता से जल निकासी का कार्य किया जा रहा है लेकिन लगातार हो रही बारिश दून वासियों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है।
मानसून शुरू होते ही उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में जल भराव की समस्याए नजर आने लगी है। बीती रात से हो रही झमाझम बारिश के चलते दून के कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ है जिससे आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस दौरान प्रशासन द्वारा स्कूलों में छुट्टी की घोषणा गयी है। लेकिन रोजमर्रा के कामों में इस जलभराव के चलते समस्याए आने लगी है। देर रात से हो रही बारिश से आज सुबह आईएसबीटी, शिमला बाईपास, चन्द्रबनी, बुढापुर जैसे अनेक स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष देखने का मिला है। इन लोगों का कहना है कि यदि मानसून आने से पहले ही जल निकासी के उचित प्रबन्ध किये जाते तो उन्हे ऐसी समस्याओं से दो चार नहीं होना पड़ता।