देहरादून, 3 जुलाई : ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लाइज यूनियन के स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के हरिद्वार रोड स्थित मंडल कार्यालय में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आलोक गुप्ता ने किया। रक्तदान शिविर में एलआईसी के अधिकारियों, कर्मचारियों, विकास अधिकारियों और अभिकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 57 यूनिट खून इकट्ठा किया गया। इससे पहले देहरादून मंडल की 21 शाखाओं में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया।


डीडीआईईयू के अध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने कहा कि एलआईसी के कर्मचारियों का यह संगठन सामाजिक सरोकारों में निरंतर सहभागी रहा है। संगठन के महासचिव प्रमोद गोयल ने इस अवसर पर भारत में सार्वजनिक क्षेत्र को बचाने के लिए समाज से जुड़ने की अपील की ताकि जन सामान्य को सरकारी संस्थाओं की उपयोगिता पता चल सके।
इस अवसर पर भूपेश अग्रवाल, दिनेश पोखरियाल, नीरज वर्मा, अरविंद पाराशर, नवीन धमांदा, संजय उनियाल, करण लखेडा, कैलाश कुकसाल, मोहम्मद ज़ाहिद, अवनीश बिष्ट, एन.के.सेमवाल, तन्मय, संजय कुमार सिंह, विजय सिंह वर्मा, के.सी. डबराल, सतीश शाह, लवली शाह,मदन सिंह पंवार, योगेश्वर पुरोहित, गिरवर सिंह, बीपीएस कपिल, रितेश भट्ट, मनवीर राणा, रविंद्र बछेती, के.के. पांडे, नितिन गांगुली आदि ने सहभागिता की।

क्या चल रहा है आजकल राज्य आंदोलनकरियों के बीच जानने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें

10 जुलाई को होगा मुख्यमंत्री आवास कूच : सयुंक्त राज्य-आंदोलनकारी