हरिद्वार,1 जुलाई: बाइक चोरों के गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को चुरायी गयी 14 बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस द्वारा तकरीबन हर थाना क्षेत्र में इन दिनों चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज सुबह थाना लक्सर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चैकिंग के दौरान पुलिस को बाकरपुर तिराहे के पास तीन बाइकों में सवार तीन संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे, जिन्हे घेर कर दबोचा गया। वाहनों के कागजात मांगने पर वह पुलिस को टहलाने का प्रयास करने लगे। सख्ती से की गयी पूछताछ में उन्होने उक्त तीनों बाइक चोरी का होना कबूल करते हुए अपना नाम सुमित कुमार पुत्र बिजेन्द्र कुमार निवासी सेठपुर लक्सर, मुकुल पुत्र किशनपाल निवासी ग्राम ऐथल थाना पथरी व परमजीत पुत्र गुरूमुख निवासी ग्राम झबिरन नसीरपुर कंला थाना पथरी बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चुरायी गयी अन्य 11 मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। जिनमें से कोतवाली लक्सर में 3 व थाना सिडकुल में 4 मुकदमें पंजीकृत है। जबकि अन्य बाइकों के संबंध में जानकारी की जा रही है। बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।