देहरादून,25 जून: प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मदरवाल के नेतृत्व में विभागीय मंत्री श्रीमति रेखा आर्य से मिलने उनके आवास यमुना कॉलोनी जा कर मिला, जिनका मुख्य उद्देश्य पी आर डी एक्ट में संशोधन विषयक तीन बिंदुओं पर वार्ता की गई। जिनमे से सबसे पहला बिंदु स्वयं सेवक शब्द को हटा कर पी आर डी कर्मचारी किया जाए तथा विभाग में पंजीकरण की प्रथा पी आर डी में ना की जाये। इन तीन बिंदुओं पर विभागीय मंत्री के साथ आधा घंटे बैठक में सकारात्मक वार्ता हुई और मंत्री ने संगठन को पूर्ण विश्वासध्भरोसा दिलाते हुए आश्वासन दिया कि यह तीन बिंदु पी आर डी जवानों के हित में ही होंगे और रहेंगे। संगठन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मंत्री से आग्रह किया कि जो कुछ दिनों में पीआरडी एक्ट 2023, नियमावली अंतिम समीक्षा बैठक होनी है उसमें हित संगठन का प्रतिनिधि मंडल भी रखा जाये, जिसमे माननीय मंत्री जी द्वारा हामी भरी गई। अंतिम समीक्षा बैठक मंत्री महोदया की अध्यक्षता नियमावली संशोधन में हित संगठन का प्रतिनिधी मण्डल एवं विभागीय प्रमुख सचिव, निदेशक, एवं विभागीय समस्त अधिकारियो के साथ नियमावली संशोधन के संबंध में। अंतिम समीक्षा बैठक में हित संगठन का प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहेगा । यह विश्वास और भरोसा मंत्री ने संगठन को दिलाया । इस वार्ता में उपस्थित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष देहरादून गम्भीर सिंह रावत, प्रदेश सचिव अशोक शाह,नौगाई , भगत सिंह दानू आदि उपस्थित थे।