देहरादून, 21 जून 2023, राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर संयुक्त मंच का धरना आज सत्रहवें दिवस भी जारी रहा।
धरने के समर्थन में पहुंची वरिष्ठ आंदोलनकारी श्रीमती मुन्नी खंडूरी ने प्रदेश भर के आंदोलनकारियों से कल के कार्यक्रम, जिसमें विभिन्न जनपदों और तहसीलों से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा , में बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

संयुक्त मंच के संयोजक क्रान्ति कुकरेती ने बताया कि कल 50 से अधिक स्थानों से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।

आज धरने पर बैठने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज क्षेत्री, विशम्भर दत्त बौंठियाल, सूर्यकांत शर्मा, नवीन नैथानी, लाखन सिंह चिलवाल, नरेश चन्द्र भट्ट, सावित्री पँवार, विनीता रावत, रेनु नेगी, सुनीता देवी, राजेश्वरी रावत,यशोदा रावत, अम्बुज शर्मा, धर्मानन्द भट्ट, विनोद असवाल, प्रभात डंडरियाल, रमेश सिंह, उम्मेद चन्द्र रमोला आदि शामिल थे।