देहरादून, 14 जून : राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर संयुक्त मंच का धरना आज दसवें दिवस भी जारी रहा।
आज चमोली से नगर पंचायत थराली से पहुंचे सभासद हरीश पन्त भी आंदोलन का समर्थन देने पहुँचे। पन्त ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुऐ कहा कि यह कहा कि यह जुमलेबाजों कि पार्टी है,बिना एक्ट बनाये यह जगह–जगह राज्य आंदोलनकारीयों को 10% देने के बयान जारी कर रही है। उन्होंने धामी सरकार आंदोलनकारियों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुऐ कहा कि अगर वह आंदोलनकारीयों के प्रति इतनी ही संवेदनशील है तो विचलन के माध्यम से भी इस कार्य को कर सकती थी। मगर पार्टी और उनके समर्थकों को बिना कुछ किये ही ढोल पीटने की आदत पढ चुकी है, जिससे पहाड़ की भोली-भाली लगातार बेफकूफ बनती रहती है।
धरने के समर्थन में बैठने वालों में आज श्रीमती सत्या पोखरियाल, सुनीता देवी, निर्मला असवाल, रेनु नेगी, सुमित राज थापा , सुरेंद्र रावत, क्रान्ति कुकरेती, शैलेंद्र राणा, विमल जुयाल, अम्बुज शर्मा, प्रभात डंडरियाल आदि शामिल थे।
अब तक क्या – क्या हुआ धरने में , जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें …….
संयुक्त आंदोलनकारी मंच : आंदोलन के अगले चरण को लेकर 18 जून को होगी बैठक
संयुक्त आंदोलनकारी मंच : आंदोलन के अगले चरण को लेकर 18 जून को होगी बैठक