देहरादून,10 मई : संयुक्त आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर शहीद स्मारक देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना आज छठवें दिवस भी जारी रहा।
आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी कहा कि सरकार आंदोलनकारी आरक्षण की बहाली के लिए तुरंत अध्यादेश लाये अन्यथा हम लोगों को फ़िर से सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
आज धरने पर बैठने वालों में सुनीता ठाकुर, संगीता रावत, पुष्पा बहुगुणा, सुशील विरमानी,विमल जुयाल,वीरेन्द्र सिंह रावत, सूर्यकांत बमराड़ा, अम्बुज शर्मा, सुरेश नेगी, हरीश पन्त, अजय नारायण शर्मा, सुनील जुयाल प्रभात डंडरियाल, क्रान्ति कुकरेती आदि शामिल थे।
क्या हुआ पांचवे दिन… जानने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें