देहरादून, 6 जून : संयुक्त आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर शहीद स्मारक देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना आज दूसरे दिवस भी जारी रहा।
मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती ने कहा है कि एक–दो दिनों में प्रदेश भर से आंदोलनकारी धरना स्थल पर पहुँच रहे हैं।
जिसके बाद सबसे वार्ता करके आगे की रणनीति घोषित की जायेगी।
उन्होंने सरकार को समय रहते अपनी कार्यशैली दुरुस्त करने की सलाह देते हुऐ कहा कि अन्यथा यह आंदोलन व्यापक और वृहत होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की ही होगी।
आज धरने को समर्थन देने वालों में सूर्यकांत बमराड़ा, अंबुज शर्मा, रेखा पवार, पुष्पा रावत, प्रभात डंडरियाल, विनोद असवाल, कुलदीप सिंह रावत सुशील विरमानी,रामपाल, उपेंद्र प्रसाद सेमवाल, जबर सिंह पावेल, निहाल सिंह, सुरेश नेगी, क्रांति कुकरेती, आशीष रावत,विमल जुयाल,सुनीता देवी, बालेश बावनिया आदि सम्मलित थे।

क्या हुआ पहले दिन… जानने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें।

10% क्षैतिज आरक्षण बहाली और चिन्हीकरण को लेकर फ़िर धरने पर बैठा संयुक्त आंदोलनकारी मंच