पौड़ी 20 मई : एसएफ़आई के द्वारा आयोजित तीन दिवस कार्यशाला में प्रथम दिवस ब्रज भूषण का पुतला जलाया गया था जिसके बाद अभाविप और भाजपा से जुड़े लोगों द्वारा हमला किया गया। एसएफ़आई उत्तराखंड राज्य कमेटी द्वारा पौड़ी में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला पर अभाविप से जुड़े लोगो ने कायराना हमला किया।
कार्यशाला के प्रथम दिवस पर एसएफ़आई द्वारा महिला उत्पीड़न के आरोपी ब्रज भूषण का पुतला जलाया गया जो वर्तमान सरकार व उनके संगठन को बर्दाश्त नही हुआ। कार्यशाला के दूसरे दिन एसएफ़आई मास फंडिंग के लिए सभी साथी बाजार की और निकले उस के कुछ समय बाद अभाविप से जुड़े छात्रों द्वारा राज्य अध्यक्ष सहित अन्य साथियों पर हमला किया ।
हमले के बाद अध्यक्ष नितिन ने कहा कि हमलावर अपने चरित्र का प्रदर्शन करते हुए दिखाते है कि वो बलात्कारी ब्रजभूषण के साथ खड़े है। वह चाहते हैं कि अच्छा शैक्षणिक माहौल ना बने, एसएफ़आई उनके मंसूबों का पुरजोर तरीके से विरोध करेगी।
क्यों हुआ हमला जानने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
महिला पहलवानों के समर्थन में एसएफ़आई ने किया बृजभूषण सिंह का पुतला दहन