पौड़ी,19 मई: पौड़ी के एजेंसी चौराहे पर छात्र संगठन स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफ़आई) ने महिला पहलवानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान एसएफ़आई के छात्र छात्राओं ने आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पुतला भी फूंका। मौके पर मौजूद एसएफ़आई के उत्तराखण्ड राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने छात्रों को संबोधित किया, और महिलाओं के खिलाफ़ लगातार हो रही हिंसा का विरोध करने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि पौड़ी में आगामी तीन दिन एसएफ़आई उत्तराखण्ड की राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि उपस्थित हैं। एसएफ़आई के उत्तराखण्ड राज्य अध्यक्ष नितिन मलेठा ने अंकिता भण्डारी प्रकरण का विवरण रखते हुए मौजूदा भाजपा सरकार को महिला विरोधी और आरोपियों को संरक्षण देने वाला बताया। सरकार की ऐसी महिला एवं छात्र विरोधी नीतियों के विरोध में संघर्ष को तेज़ करने के लिए एसएफ़आई की कार्यशाला आयोजित की गई है। विरोध प्रदर्शन में सीटू के ज़िला महामंत्री देवानंद नौटियाल, ज़िलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, नौजवान भारत सभा के ऋषि कुमार, एवं एसएफ़आई से सोनाली, सवी सामवेदी आदि उपस्थित रहे।