देहरादून, ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही क्रिकेट बिग-बेश लीग के मैच में मोबाइल फोन आदि के द्वारा कुछ लोग मिलकर सट्टा चला रहे पांच सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से नकदी रुपये 57,780 ’ ’(सत्तावन हजार सात सौ अस्सी रुपये)-एक एलईडी टीवी मय सेटअप बॉक्स,’मोबाइल फोन’ 7 व रजिस्टर आदि बरामद हुए।
आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना सहसपुर पर विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के कस्बा सहसपुर में अंकित मिगलानी के घर पर एक कमरे में ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही क्रिकेट बिग-बेश लीग के मैच में मोबाइल फोन आदि के द्वारा कुछ लोग मिलकर सट्टा चला रहे है।’ इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से घर की तलाशी के लिए नियमानुसार लिखित अनुमति प्राप्त की गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में एवम ’थानाध्यक्ष सहसपुर’ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया ’गठित टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर दबिश दी गई। जिसमें 5 आरोपी अंकित मिगलानी, असलम, नरेंद्र कुमार, आदित्य गुप्ता व सोनू सभी निवासी सहसपुर को अवैध रूप से सट्टा खेलते खिलाते हुए संबंधित उपकरण सहित अंतर्गत धारा 3/4 जुआ अधिनियम में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।