देहरादून, 2 अप्रेल : देहरादून की मशहूर बेकरी में सोमवार रात आग लग गई। आग के कारण बेकरी में लगे एसी कंप्रेसर का फटना बताया जा रहा है। गाँधी पार्क के सामने पायल सिनेमा वाली गली में स्थित बेक मास्टर देहरादून की बड़ी बेकरियों में शुमार है। बेकरी के आगे और पीछे शटर लगे हुए हैं। पीछे की तरफ बेकरी का सामान बनाया जाता है, जबकि आगे दुकान है। बेकरी मालिक मनराज जौली और कारीगर सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात करीब साढ़े दस बजे किसी ने दुकान के अगले हिस्से से धुआं निकलते देखा और इसकी सूचना बेकरी मालिक को दी।
बेकरी मालिक मनराज मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेकरी के दोनों तरफ से आग की लपटें निकल रही थीं। उन्होंने फायर सर्विस को फोन किया। कुछ देर बाद कोतवाली पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग नहीं बुझी। इसके बाद एक के बाद एक छह दमकल मौके पर पहुंची। जिनकी मदद से लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।
बेकरी के अंदर एलपीजी सिलेंडर भी रखे थे, जो की सुरक्षित बताये जा रहें हैं । बेकरी के बगल में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा और अन्य दुकाने हैं। ऐसे में बड़े हादसे का डर बना हुआ था।
देर से पहुंची फायर ब्रिगेड
स्थानीय लोगों का कहना था कि 500 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद आग की सूचना के करीब आधा घंटे देरी से दमकल मौके पर पहुंची। सीएफओ राजीव खाती ने बताया कि रात 10 बजकर 52 मिनट पर आग की सूचना मिली। तुरंत दमकल को मौके के लिए रवाना कर दिया था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग से हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।
यह भी जाने कि कहाँ कहीं गुम हुये, कहीं जल गये, तो कहीं खो गए अभिलेख जानने के लिए लिंक को टच करें। …