देहरादून, 25 अप्रैल : थाना रायपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब परोस रहे 6 ढाबों और रेस्टोरेंट मालिको पर कार्रवाई करते गिरफ्तार कर दिया है। जबकि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के आरोप में 26 लोगों के चालान करते हुए ₹8000 का जुर्माना भी वसूल किया गया।
सोमवार देर शाम को रायपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने-पिलाने वाले ढाबों /होटल/ रेस्टोरेंट संचालकों खिलाफ अभियान चलाया, थाना इंचार्ज ने खुद इस अभियान की कमान सँभालते हुए चार अलग-अलग टीमों का गठन किया। इस अभियान के तहत मालदेवता, चूना भट्टा, सौड़ा-सरोली, थानों रोड, रिंग-रोड और मयूर विहार क्षेत्र के सभी होटलों और रेस्टोरेंट की चेकिंग की गई। इस अभियान के तहत पुलिस ने बिना लाइसेंस के शराब परोस रहे रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए ढाबा /होटल/ रेस्टोरेंट संचालक
1. गब्बर सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी राणा गेस्ट हाउस, रिंग रोड गढ़वाली कॉलोनी
2. विजेंद्र सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी ग्राम पोस्ट ऑफिस सेंड, तहसील गजा,टिहरी गढ़वाल
3. ध्रुव सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी सहस्त्रधारा हेलीपैड
4. सुरेंद्र डंगवाल निवासी ग्राम करौंदी प्रतापनगर, थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल
5. चतर सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी वाणी-विहार रायपुर
6. रजत भंडारी पुत्र रविंद्र सिंह, निवासी रायपुर विक्रम-स्टैंड