रुद्रप्रयाग,  जिला कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद में चिन्हित 17 माॅडल विलेज के अंतर्गत बंजर पड़ी 71.64 हैक्टेयर भूमि को उर्वर भूमि में तब्दील किया जा रहा है। उद्यान विभाग द्वारा इन्हीं माॅडल विलेज के अंतर्गत 10 हैक्टेयर भूमि में मटर, एक है0 में ब्राॅकोली, पांच है0 में बन्दगोभी व अन्य कार्य किए जा रहे है। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने फूल की खेती, जनपद को पूजन सामाग्री का बै्रंड बनाना, क्लस्टर खेती में कार्य करने पर जोर दिया। जनपद में मौनपालन का कार्य कर रहे कृषकों को अब साठ प्रतिशत की दर से राजसहायता में बाक्स व काॅलोनी दिलाये जाने की बात भी कही। इससे पूर्व मौनपालन कार्य के लिए सरकार द्वारा 40 प्रतिशत की राजसहायता दी जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा प्रोजैक्ट लक्ष्य, ई-लर्निंग, टेस्ट सीरिज, आॅफलाइन क्लासेस आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने दिग्धार बड़मा में निर्माणाधीन सैनिक विद्यालय को निरीक्षण किया व रूद्राक्ष वैंडिग प्वाईंट के समीप भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की।