हल्द्वानी, 9 अप्रैल: जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जीएनजी मैदान में आयोजित जिला लीग का फाइनल मुकाबला हल्द्वानी क्रिकेट क्लब और कोल्ट्स क्लब के बीच खेला गया। हल्द्वानी क्रिकेट क्लब ने 90 रन से मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम कर ली।
जीएनजी क्रिकेट एरेना कमलुवागांजा के मैदान में हुए फाइनल मैच में हल्द्वानी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 174 रन बनाए। रणजी खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ रावत ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 104 गेंद में सर्वाधिक 63 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज कुशाग्र मेलकानी ने 64 गेंद में 36 रन, रणजी खिलाड़ी दीक्षांशु नेगी ने 2 चौके 1 छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली। हल्द्वानी कोल्ट्स क्लब के लिए फिरकी गेंदबाज रणजी खिलाड़ी मयंक मिश्रा ने 10 ओवर में 17 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया जबकि अंकित चंदोला ने 10 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में उतरी हल्द्वानी कोल्ट्स क्लब की पूरी टीम 30 ओवर में मात्र 84 रन बनाकर पवेलियन लौट गई और फाइनल मुकाबला 90 रन से हार गई। कोल्ट्स के लिए कार्तिक तिवारी ने सर्वाधित 20 रन, कुलदीप ने 12 रन, आदित्य आर्या ने 11 रन का योगदान दिया। हल्द्वानी क्रिकेट क्लब के लिए करन फर्त्याल और गर्वित अधिकारी ने 2-2 विकेट जबकि रणजी खिलाड़ी दीक्षांशु नेगी और पृथ्वी गेंडा ने 3-3 विकेट लिए। मैच के अंपायर विजय आर्या और जितेंद्र सिंह रहे जबकि स्कोरर नीरज पनेरू और रवींद्र थे।
मैच के मुख्य अतिथि कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण और विशिष्ट अतिथि एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, डॉ. संजय जुयाल, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, लीला कांडपाल, किशन अनेरिया, नरेंद्र अधिकारी, सुनील साह, त्रिलोक जीना, विजय कुकसाल, विनोद वर्मा, आनंद बिष्ट, मनोज्ञ भट्ट, जगमोहन बगड़वाल, ब्रजेश बिष्ट, निश्चल जोशी, संजय चौधरी, पंकज गुरुरानी, संजय बिष्ट मौजूद रहे।
यह भी जानिए क्या कौन-कौन सी टीमें पहुंची थी सेमीफाइनल में ( नीचे दिए लिंक को क्लिक करें )
क्रिकेट क्लब व कोल्ट्स के बीच खिताबी भिड़ंत