2001 से 2022 तक वर्षों में वसूले गये यह रूपये

देहरादून 1 अप्रैल : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य में आवेदन करने वाले बेरोजगार युवकों से आवेदन शुल्क (परीक्षा शुल्क) के रूप में वर्ष 2001-02 से 2021-22 तक कुल 21 करोड़ 75 लाख 86 हजार 879 रूपये की धनराशि वसूली गयी है।
इस बात का खुलासा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सूचना अधिकार के अन्तर्गत नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ है। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से उसके द्वारा आवेदकों से वसूले गये शुल्क सहित विभिन्न सूचनायें मांगी। इसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/अनुभाग अधिकारी (लेखा) लेखानुभाग राजीव गुुप्ता ने अपने पत्रांक 436 दिनांक 22 मार्च 2023 से आवेदन शुल्क (परीक्षा शुल्क) से प्राप्त धनराशि का विवरण उपलब्ध कराया है।
उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार वित्तीय वर्ष 2001-02 तथा 2014-15 में तो कोई धनराशि नहीं वसूली गयी है तथा वर्ष 2018कृ19 में केवल 450 रू. की धनराशि ही वसूली गयी है जबकि अन्य वर्षों में बड़ी धनराशियां लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से वसूली गयी है।

उपलब्ध विवरण के अनुसार वित्तीय वर्ष


2002-03 में 2,55,54,719
2003-04 में 91,17,723
2004-05 में 28,64,986
2005-06 में 8,43,000
2006-07 में 23,79,700
2007-08 में 11,63,000
2008-09 में 3,89,000
2009-10 में 7,75,000
2010-11 में 16,26,160
2011-12 में 11,57,005
2012-13 में 7,55,700
2013-14 में 19,91,616
2015-16 में 2,70,77,380
2016-17 में 1,49,07,510
2017-18 में 39,31,145
2019-20 में 27,62,205 रूपये, कोविड महामारी के
2020-21 में 12,26,379 रूपये तथा
2021-22 में 7,40,64,201 रूपये की धनराशि लोक सेवा आयोग द्वारा आवेदन शुल्क (परीक्षा शुल्क) से प्राप्त की गयी है।