देहरादून, 28 फ़रवरी : बार एसोसिएशन देहरादून के संपन्न हुए प्रतिष्ठित चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनिल शर्मा (चिन्नी) ने बाजी मार ली जबकि सचिव पद पर राजवीर बिष्ट ने अपना परचम लहराया।

कल हुए मतदान के बाद आज सुबह बार एसोसिएशन के मनोरंजन कक्ष में मतगणना प्रारम्भ हुई। इस बार चुनाव में 3488 अधिवक्ताओं में से मात्र 2476 अधिवक्ताओं ने ही मताधिकार का प्रयोग किया था जो करीब 71 फीसदी था। वैसे तो पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल के मैदान से हटने व अनिल शर्मा (चिन्नी) को अपना समर्थन देने के बाद ही अधिवक्ताओं में अध्यक्ष पद पर स्थिति स्पष्ट हो गई थी मगर चुनावी प्रक्रिया का निर्वहन भी जरुरी था।

इस बार अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष समेत 11 पदों के लिए कुल 41 अधिवक्ताओं ने नामांकन किया था। उसी क्रम में आज सुबह 10 बजे मतपत्रों की गिनती प्रारम्भ हुई जो लगभग 4 बजे समाप्त हुई। जिसके परिणाम इस तरह रहे।

अध्यक्ष पद

अनिल कुमार शर्मा- 1237 (निर्वाचित)
राजीव शर्मा- 951
आलोक घिडियाल- 284
निरस्त मत – 04

उपाध्यक्ष

भानु प्रताप सिसोदिया- 839 (निर्वाचित)
विनोद कुमार सागर- 488
श्रीमती अल्पना जदली- 393
मानवेन्द्र सिंह रावत- 296
परितोष बडोनी- 270
विजय नौटियाल- 166
निरस्त मत – 24

सचिव

राजबीर बिष्ट – 617 (निर्वाचित)
प्रकाश टी पाल- 539
अनिल पंडित- 423
अजय बिष्ट – 343
रनदीप ग्रेवाल – 192
दीपक कुमार – 167
रविंदर चौहान- 88
शम्भू ममगाईं – 47
मंजीत रौथाण – 33
राकेश कुमार- 12
आशुतोष गुलाटी- 07
निरस्त मत – 08

सह सचिव

कपिल अरोड़ा- 1046 (निर्वाचित)
अनिल बिष्ट- 1012
संजय कुमार – 271
कुलदीप कुमार- 117
निरस्त मत – 30

ऑडिटर

ललित भंडारी- 1091 (निर्वाचित)
राजीव कुमार- 574
जितेंद्र भंडारी- 460
प्रभाकर कुमार- 316
निरस्त मत – 35

पुस्तकालय अध्यक्ष

आर०एस० भारती- 1378 (निर्वाचित)
सुभाष परमार – 1027
निरस्त मत – 71

10+ कार्यकारणी सदस्य


राहुल अमोली- 1140 (निर्वाचित)

राम सूरत ठाकुर- 758
श्रीमती सुनीता रानी- 540
निरस्त मत – 38

7+ कार्यकारणी सदस्य

दीपक त्यागी निर्विरोध चुने गए।

5+ कार्यकारणी सदस्य

अनिल कुमार- 948 (निर्वाचित)
आशीष बर्त्तवाल- 927
हज़ारा बानो- 273
अरुण कुमार- 270
निरस्त मत – 58

3+ कार्यकारणी सदस्य (पुरुष )

अजय कुमार- 1546 (निर्वाचित)
बलबीर चौहान- 887
निरस्त मत – 43

3+ कार्यकारणी सदस्य (महिला)

आराधना चतुर्वेदी निर्विरोध चुनी गईं।

चुनाव जितने के बाद अध्यक्ष व सचिव अपने समर्थकों के साथ कचहरी स्थित शहीद स्मारक गए व वहां जाकर उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किये।

#देहरादून_बार_एसोसिएशन_2023 #अनिल शर्मा #राजबीर बिष्ट #भानु प्रताप सिसोदिया #देहरादून_बार_एसोसिएशन_कार्यकारणी_2023 #Dehradun_Bar_Association_2023 #Anil Sharma #Rajbir Bisht #Bhanu Pratap Sisodia #Dehradun_Bar_Association_Executive_2023