देहरादून, 24 जनवरी : आज डोईवाला विधानसभा के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र के पंचायत घर धारकोट में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड डोईवाला द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उत्तराखंड सरकार की पहल पर सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के क्रम में विभाग द्वारा पंचायत घर धारकोट में विद्युत विभाग से संबंधित समाधान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में शिकायतकर्ताओं द्वारा 15 शिकायतें दर्ज कराई गई, जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतों के लिए अधिकारियों द्वारा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सनगॉँव पुनीत रावत द्वारा रानीखेत से मैदान भगवानपुर में सुरकंडा माता मंदिर एव्ं ग्राम सनगॉँव में बिजली की समस्या (केबलीकृत) की शिकायत के अलावा बंच-केबल, सडे-गले पोल बदलना, ट्रांसफ़ार्मर शिफ्टिंग, राम नगर डांडा में बिलिंग कनेक्शन केन्द्र खुलवाना आदि दर्ज करवाई गई, जिसका अधिकारियों ने जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया ।
सामाजिक कार्यकर्ता महीपाल कृषाली द्वारा थानों न्याय पंचायत के बड़कोट गांव में विद्युत लाइन हेतु शिकायत दर्ज करवाई गई जिस पर अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने बताया गया कि बड़कोट गॉंव हेतु विद्युत लाईन पहुंचाने की प्रक्रिया विभागीय स्तर पर गतिमान है और जल्दी ही यह धरातल पर भी नज़र आने लगेगी ।
इस अवसर पर विद्युत विभाग से उपखंड अधिकारी गुरदीप सिंह, जेई तासीन अहमद, संतोष डबराल, कपिल नौटियाल व जन प्रतिनिधि पुनित रावत,अनिल कठैत, भरत सोलंकी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
#थानों_न्याय_पंचायत #बड़कोट_गांव #डोईवाला #धारकोट #सनगॉँव #भगवानपुर #सुरकंडा #thano #Panchayat #dharkot Village #Doiwala #Dharkot #Sangaon #Bhagwanpur #Surkanda