100 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया

ऋषिकेश, 20 जनवरी : भारत की दूसरी सबसे बड़ी एनबीएफसी व एमएफआई फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्वयं सेवी संस्था नेत्रम आई फाउंडेशन के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। 100 लोगों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की गई, और साथ में डॉक्टरी सलाह भी दी गई। इस अवसर पर 2 स्त्री रोग विशेषज्ञ और एक जनरल फिजिशियन मौजूद रहे जिन्होंने ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर की जांच की और मुफ्त दवाईयां दी। ग्रामीण भारत में अभी भी मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं और मेडिकल भूमिकारूप व्यवस्था की कमी है और स्थानीय निवासियों को इस कारण घर से दूर बड़े शहरों में जाना पड़ता है। फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस देश के दूर दराज इलाकों तक मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करते हैं।


इस अवसर पर फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के डिविजनल मैनेजर अमित ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना एक बड़ी चुनौती है। देहात में लोगों को आसानी से यह सेवाएं हासिल नहीं होती इसलिए इन जांच शिविरों के माध्यम से हम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच और मुफ्त दवाएं जैसी जरूरी सेवाओं को पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। आज के शिविर में 100 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे। इन प्रयासों से हम समाज के उन वर्गों पर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहते हैं जो अन्य वर्गों की तुलना में पिछड़े हुए हैं। इस अवसर पर ऋषिकेश के स्टेशन प्रभारी जगत सिंह, आर सी पांडेय ,समाज सेवी  और रिटायर्ड  कर्नल परशुराम कोठारी मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित थे। इन विशिष्ट अतिथियों ने फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस द्वारा कमजोर महिलाओं के लिए की जाने कल्याण कार्यों की भरपूर सराहना की। फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के डिविजनल मैनेजर अमित, एडमिन योगेंद्र कुमार और साथ साथ सभी स्टाफ सदस्य भी इस जांच शिविर में मौजूद रहे। फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस विभिन्न स्वास्थ्य पहलों के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों की मदद कर रहा हैद्य साल 2022-23 में 13 राज्यों में आयोजित 16 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 2600 से अधिक लोगो को लाभ पहुंचाया गया हैं।