देहरादून, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ योजना तथा महिला शक्ति केन्द्र के अन्तर्गत गठित जिला टास्कफोर्स समिति तथा विभिन्न विभागों के साथ अभिसरण कार्यशाला के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जनपद की समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों ने अपनी परियोजना की सूचना तथा महिला बाल कल्याण अधिकारियों /जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र द्वारा महिला शक्ति केन्द्र की प्रगति से सदन को अवगत कराया साथ ही जिला परियोजना अधिकारी बाल विकास आईसीडीएस ने बालिकाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए तथा प्रचार-प्रसार के लिए पूर्व में किये गये सभी प्रयासों से भी सदन को अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर समय-समय पर समन्वय बैठक आयोजित करें, जिसमें बाल विकास से जुड़े हुए पुलिस, स्वास्थ्य, पंचायत, विकास विभाग, शिक्षा, समाज कल्याण आदि विभिन्न विभागों की उपस्थिति में महिला सशक्तीकरण और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का स्पष्ट मैकेनिज्म बनाते हुए कार्य करें। उन्होंने सभी सीपीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र में अत्यधिक गरीब, परित्यक्ता, कुपोषित, एनीमाइज्ड, किसी मजबूरी से स्कूल से ड्रापआउ, असाध्य बिमारी से पीड़ित, किसी दुर्घटना की शिकार और किसी विशेष हुनर में दक्ष महिला व बालिकाओं को चिन्हित करते हुए उनको शिक्षा, स्वास्थ्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी, आर-सेटी इत्यादि विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए क्रमशः विद्यालयों/कालेजों में दाखिला दिलवायें, उनका उचित व लागातार स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनकी काउन्सिलिंग करवायें, निराश्रितों को नारी निकेतन व बालिका सदन में भिजवायें और बहुत सी महिलाओं को स्वयं रोजगार करने के लिए आर-सेटी के माध्यम से स्वरोजगार प्रशिक्षण दिलवायें ताकि वे आत्मनिर्भर बनी रहें। उन्होंने जनजागरूकता कार्यक्रम व सहायता केन्द्रांे को त्यूनी, चकराता, कालसी जैसे दुर्गम व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही अल्पसंख्यक व श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में लगाने तथा हर बार अलग-अलग स्थानों पर कैम्प आयोजित करते हुए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। साथ ही महिलाओं से सम्बन्धित योजना को व्यक्तिगत की अपेक्षा सार्वजनिक तरीके से लागू करने का प्रयास करने के निर्देश दिये।
कहाँ हुआ ५ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म जानने के लिए यहाँ क्लिक करें https://www.uttarakhanduday.com/
कहाँ हुआ ५ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म जानने के लिए यहाँ क्लिक करें https://www.uttarakhanduday.com/
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम जफर खान, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास क्षमा बहुगुणा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
——————————————————————-