हरिद्वार, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो0 पी0सी0 जोशी को भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107वें सम्मेलन, जो कि जनवरी 2020 बंगलौर मे होगा, के लिये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जन्तु, पशु चिकित्सा एवं मात्याकी विभाग का अध्यक्ष चुना गया है। इन परिणामों की घोषणा भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस के 106वें अधिवेशन, जो कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालन्धर मे आयोजित की गयी, की जनरल बोडी की मीटिंग को की गयी। प्रो0 पी0सी0 जोशी वर्ष 2019-20 में इसके अध्यक्ष रहेंगे तथा 2020 मे ं बंगलौर कृषि विश्वविद्यालय मे होने वाले 107वें अधिवेशन में इस अनुभाग की अध्यक्षता करेंगे।
भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस इस देश की सबसे शीर्ष एवं पुरानी संस्था है जिसकी स्थापना सन 1914 मे भारत मे विज्ञान एवं वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिये की गयी। प्रतिवर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में यह सम्मेलन देश के किसी एक विश्वविद्यालय मे आयोजित किया जाता है तथा सम्मेलन का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है। प्रतिवर्ष इस सम्मेलन में विदेशों से शीर्घ एवं नोबल पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिकों व देश के शीर्ष वैज्ञानिकों को आमन्त्रित किया जाता है। प्रो0 पी0सी0 जोशी विगत तीन दशकों से हिमालयी क्षेत्रों की जैव विविधता एवं इसके संरक्षण तथा जैव विविधता पर जलवायु परिवर्तन के विविध आयोमों पर कार्य कर रहे