यूथ रेडक्रास कमेटी द्वारा श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट में रक्तदान शिविर

देहरादून, 6 अक्तूबर: विश्व फार्मास्युटिकल दिवस के उपलक्ष में यूथ रेडक्रास कमेटी देहरादून द्वारा श्री देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी पौंधा में विशेष रक्तदान शिविर एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं द्वारा कुल 104 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिशिर का उद्घाटन मुख्य अतिथि व एसडीबीआई के चेयरमैन एस0एन0 नौटियाल, डायरेक्टर डा0 शिवनाथ पाटिल, डा0 एच0 आर0 चित्मे, डा0 राजीव शर्मा, डा0 सतीश पुट्टाचारी, यूथ रेडक्रास चेयरमैन अनिल वर्मा तथा मेज़र प्रेमलता वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस अवसर पर शिविर संयोजक एवं अब तक 141 बार रक्तदान कर चुके रक्तदान शिरोमणि अनिल वर्मा चेयरमैन यूथ रेडक्रास कमेटी को इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एस0एन0 नौटियाल ने बैज लगाकर तथा प्रतीक चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया।
इसके साथ ही अनिल वर्मा ने यूथ रेडक्रास की ओर से एस०डी०बी०आई०टी० के चेयरमैन एस0एन0 नौटियाल, डायरेक्टर डा0 शिवनाथ पाटिल, प्रोफेसर डा0 अरविंद फर्स्वाण, श्रीमती रीता सैनी, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक की चिकित्साधिकारी डा0 शैफाली तथा कोआर्डिनेटर मोहित चावला को अंग वस्त्र पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
रक्तदान विचार गोष्ठी में बतौर रक्तदान प्रेरक की भूमिका निभाते हुए अनिल वर्मा ने स्वैच्छिक रक्तदान करने की आवश्यकता, महत्व तथा प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। साथ ही रक्तदान कौन, कब, कहां, कितनी बार कर सकता है तथा कौन नहीं कर सकता, की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
वर्मा ने रक्तदान करने के प्रति आम लोगों में फैले भ्रम, अंधविश्वास, डर तथा ग़लत जानकारियों को बेबुनियाद बताया और इसके विपरीत रक्तदान करने से रक्तदाता को होने वाले स्वास्थ्य संबंधी लाभ को बयान करके युवा छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया।
भयानक आनुवांशिक एनीमिया रक्तरोग थैलीसीमिया के प्रति जागरूक करते हुए वर्मा ने विवाह करने से पूर्व युवाओं से एक-दूसरे की जन्म कुंडली मिलाने की बजाय रक्त कुडली मिलाने को बेहद जरूरी बताया, ताकि उनकी आगे उत्पन्न होने वाली संतान को आजीवन दूसरों के रक्त पर निर्भर रहने के लिए मजबूर न होना पड़े।
उन्होंने युवाओं को निरोगी व सुस्वास्थ्य हेतु पूर्णतः नशामुक्त रहने, फास्ट फूड से बचने व हरी सब्जियों तथा फ्रूट-ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने के साथ ही व्यायाम -प्राणायाम करते रहने की सलाह दी।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि व इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एस0एन0 नौटियाल, डा0 एच0 आर0 चित्मे प्रोफेसर फैकल्टी ऑफ फार्मेसी, डीआईटी यूनिवर्सिटी प्रेजिडेंट ऑफ आई पीए उत्तराखंड, डा0 राजीव कुमार शर्मा प्रोफेसर डीआईटी यूनिवर्सिटी, डा0 सतीश पुट्टाचारी, डायरेक्टर टेक्निकल सर्विस जुबिलिएंट जेनेरिक लिमिटेड हरिद्वार ने छात्र- छात्राओं को संबोधित किया।
रक्तदान शिविर संयोजन एवं संचालन में श्रीदेव भूमि इन्स्टीट्यूट के प्रोफेसर डा0 अरविंद फर्स्वाण, डा0 रोहित बंगवाल, डा0 एस0एस0 अधिकारी, डा0 सचिन डिमरी तथा डा0 साहिल के साथ श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक की डा0 शैफाली, सहा० कोआर्डिनेटर मोहित चावला व टेक्निकल टीम के सदस्यों ने योगदान दिया।
समस्त रक्तदाताओं को रेडक्रास सोसायटी की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इंद्रेश ब्लड बैंक की तरफ से एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट, पुरस्कार तथा रिफ्रेशमेंट पैकेट प्रदान किए गए।