देहरादून, 20 अगस्त: रायपुर थानों मार्ग पर बना सोंग नदी का पुल (क्रिकेट स्टेडियम के पास) का 25– 30 मीटर का हिस्सा तेज बहाव के चलते पानी में बह गया है। इधर आपदा कंट्रोल रूम देहरादून में देर रात किसी व्यक्ति द्वारा फ़ोन करके रायपुर के ग्राम सरखेत में बादल फटने की सूचना दी गई जिसमें कई लोग फंसे होने की आशंका व्यक्त की गई ।
उक्त सूचना पर सहस्त्रधारा के पोस्ट निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी अपनी टीम लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए मगर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मालदेवता मार्ग कई जगह बाधित मिला। वाहन के किसी सूरत में आगे न जाने की सूरत में टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये पैदल ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया। घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि बादल फटने के कारण नदी एवं कुवाखाला में अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ मकानों में पानी घुस आया।
SDRF टीम द्वारा ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित कर दिया गया है । किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नही है। चार-पांच किलोमीटर आगे रिसॉर्ट में ठहरे कुछ लोगों को भी टीम ने रेस्क्यू करके बाहर निकाला।
#Songriver bridge shed, #Raipur- #Thano road closed #सोंग_नदी #रायपुर