देहरादून, 12अगस्त: आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत श्री हनुमान चालीसा संगठन द्वारा रानी-पोखरी चौक से डोईवाला-लच्छीवाला तक तिरंगा यात्रा(#tiranga) निकाली गई । इस यात्रा में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और सीनियर सिटीजन सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विशेष रूप से युवा पीढ़ी देश-प्रेम और देशभक्ति की भावना लबरेज दिखी।
रैली में संगठन अध्यक्ष मनीष सजवान, महामंत्री कमल सिंह रावत व आशीष उपाध्याय,उपाध्यक्ष आनंद सिंह पवार , जोध सिंह बंगारी, अजय भंडारी ,सोनू सजवान, सचिव नितिन राणा व सचिन बुटोला, कोषाध्यक्ष प्रदीप सजवान व सहयोगी जगबीर सुयाल, मीडिया प्रभारी व संचालन सुबोध नौटियाल, गोपाल बिष्ट, ललित बिष्ट, पवन मनवाल, सुरजीत मनवाल, राजेन्द्र मनवाल, दीवान सिंह, रमेश राठौर, गजेंद्र चौहान, राजेंद्र सोलंकी, महीपाल सिंह कृषाली, अरुण शर्मा, प्रेम पुंडीर, संजय, सतीश चौहान, नवीन चौधरी, सतीश सेमवाल, शेखर वर्मा, कमल राणा, तिलोक रावत, अतुल पुंडीर, दिनेश सजवान, संरक्षक-सुखदेव चौहान संरक्षक- प्रदीप नेगी, चरण रावत, करण कनौजिया, नागेंद्र सिंह नेगी, बलबीर सिंह राणा, सागर राणा, कृष्णा खंडूरी, देवेंद्र सिंह राणा, वीरेंद्र सिंह राणा, प्रशांत रावत, विष्णु दत्त, राजपाल सिंह नेगी,आशीष नेगी, रजत नेगी, रितेश, महावीर असवाल, दीनदयाल रौथान, रजत ज्याडा, अभिषेक राणा, राहुल भट्ट, कुशल पाल सिंह, प्रदीप सिंह नेगी, आकाश तथा मातृशाक्ति के रूप में स्वीटी पंवार, आरती लखेरा, आशा सेमवाल, मंजू चौहान, सुशीला रावत, उमा रावत,रीना, पूनम, गीता, सुनीता, सुमति, सुमा चौहान, चंद्रकला ध्यानी, आनंदी, आशा सेमवाल, बबिता, मंजू, रीता आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तिरंगा रैली में प्रतिभाग किया।
तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में श्री हनुमान चालीसा संगठन ने पुलिस-प्रशासन, संगठन के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रवासियों एवं मातृशक्तियों आदि सभी का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह देश हम सब से है और इसे आगे बढ़ाने में सभी का सहयोग की जरुरत, आगे भी पड़ती रहेगी। इसलिए जनकल्याण से जुड़े सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए हम सभी को सदेव तेयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा का मकसद तभी सफल होगा जब हम तिरंगे का सम्मान करते हुए, उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सुरक्षित हाथों में रखेंगे और यही प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है।
..डोईवाला से भी रह चुके हैं विधायक जानने के लिए लिंक को क्लिक करें
पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की पत्नी प्रेमलता पंचतत्व में विलीन
#श्रीहनुमानचालीसासंगठननेनिकालीतिरंगायात्रा #अमृत_महोत्सव # तिरंगायात्रा #har_ghar_tiranga#tirangayatra#har_ghar_tiranga #देहरादून #tiranga